
VIDEO: 40 किलो गोमांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया हंगामा
मुजफ्फरनगर। पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी आरोपी गोकशी करने के लिए अलग-अलग रास्ते अपना रहे हैं। लेकिन यूपी पुलिस इनकी धर-पकड़ में लगी है। इसी के तहत मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने दो आरोपियों को गोकशी करते हुए मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपीयों के पास से मांस काटने के उपकरण सहित 40 किलो गोमांस भी बरामद किया है। इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों का काफी हंगामा भी झेलना पड़ा। पकड़े युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
दरअसल मामला थाना चरथावल क्षेत्र के दधेडु का है जहां पर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि किसी के मकान में गोकशी हो रही है। इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चरथावल राजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छापेमारी करते हुए मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने मांस काटने के उपकरण सहित 40 किलो गोमांस भी बरामद किया है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस को ग्रामीणों का काफी विरोध भी झेलना पड़ा।
एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि चरथावल क्षेत्र में दधेडु में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उपकरण भी बरामद किये है,पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्घ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebookपर Like करें, Follow करेंTwitter पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
30 May 2019 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
