24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीर्थ नगरी शुक्रताल से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 15 से अधिक घायल

खबर की खास बातेंः- 1. ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर लौट रहे थे श्रद्धालु 2. एनएच-58 के नावला गांव के पास हुआ हादसा3. हादसे में 2 की मौके पर ही हुई मौत

2 min read
Google source verification
accident

तीर्थ नगरी शुक्रताल से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 15 से अधिक घायल

मुजफ्फरनगर. थाना मंसूरपुर क्षेत्र के nh-58 पर शनिवार को दिन निकलते ही हुए एक भीषण सड़क हादसे हुआ। इस हादसे में महिला व एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 15 से अधिक लोग घायल हो गए। ये सभी तीर्थ नगरी शुक्रताल से गंगा स्नान कर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों में हत्या का शक

जानकारी के अनुसार, नावला व अन्य कई गांव के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर तीर्थ नगरी शुक्रताल गंगा स्नान के मेले में गए थे। जब श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली मुजफ्फरनगर में nh-58 पर थाना मंसूरपुर क्षेत्र के नावला गांव पहुंचा। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आस-पास चीख पुकार मच गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें: इस डांसर ने छोड़ा हरियाणवी लुक, अब एलबम में नजर आएगी बोल्ड

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार अमित निवासी चांदपुर और नावला गांव निवासी महिला उर्मिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रॉली में सवार अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घायलों में अंकित, जसवंत, खुशी निवासी नावला गांव समेत अन्य लोग घायल हो गए।