24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी की इस मुस्लिम बेटी ने जब किया यूनिवर्सिटी टॉप तो ऐसे किया गया सम्मानित

छात्रा को 5100 रुपए का इनाम देकर किया गया सम्मानित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) के दीक्षांत समारोह में मिला था गोल्ड मेडल कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकों ने की छात्रा के बेहतर भविष्य की कामना

less than 1 minute read
Google source verification
ba_tppper.png

मुजफ्फरनगर. भोपा रॉड स्तिथ सनातन धर्म महाविद्यालय में गुरुवार को बीए की छात्रा कुमारी इरम फातिमा को यूनिवर्सिटी टॉप करने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. एससी वर्ष्णाय और विभागीय अध्यापकों ने मिठाई बांटकर इरम फातिमा को बधाई दी। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. एससी वर्ष्णाय ने बताया कि 30 सितंबर 2019 को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें हमारे विद्यालय की बीए की छात्रा कुमारी इरम फातिमा को विश्वविद्यालय टॉप करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया थी।

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले सरकार हर व्यक्ति के इस खाते में डालेगी इतना पैसा, ऐसे करें चेक

दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रा को कुलपति स्वर्ण पदक एवं विशिष्ट योग्यता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया । पूरे इलाके में महाविद्यालय का नाम रोशन करने पर अब इस छात्रा को महाविद्यालय प्रबंध समिति ने भी इरम फातिमा की इस सफलता के लिए 51 सौ रुपये की धनराशि इनाम स्वरूप नगद भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबंधक व शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: SIT के सामने पेश होने के बाद आजम खान ने अपने बयान से सभी को चौंका दिया

साथ ही बताया कि अगर भविष्य में कोई छात्र-छात्र इसी प्रकार महाविद्यालय का नाम रोशन करता है तो उसे भी इसी छात्रा की तरह 51 सौ रुपये की धनराशि इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी।