
murder : अलग होने की जिद कर रहे देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट
मुज़फ्फरनगर. रतनपुरी थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय एक युवक की दिनदहाड़े गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। वारदात काे अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से गांव में दहशत फैल गई। वारदात स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस काे सूचना दी। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पूछताछ की तो पता चला कि युवक के पिता ने हाल ही में प्रधानी का चुनाव लड़ा था। पुलिस अब इस हत्याकांड को चुनावी रंजिश से जोड़कर भी देख रही है।
वारदात मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव फुलत की है। अज्ञात बदमाशों ने 24 वर्षीय फारुख पुत्र नसीरुद्दीन की गांव के कब्रिस्तान के निकट खेत में ले जाकर गर्दन काट दी। इस तरह हत्या की वारदात काे अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों को लगी तो गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए जिसके बाद मौके पर डॉग स्कवायर्ड औरफॉरेंसिक टीम को भी बुलया मृतक के भाई नूरदीन ने मोहर्रम अली उर्फ भूरा पुत्र नईमुद्दीन उर्फ नींमो समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है घटना की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Updated on:
20 Aug 2021 11:24 pm
Published on:
20 Aug 2021 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
