7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime : शादी की शॉपिंग के लिए पैसे मांगने पर मामा ने कर दी भांजी की हत्या

UP Crime : मामा को भांजी का अफेयर पसंद नहीं था। भांजी ने कोर्ट मैरिज कर ली और शादी की तैयारियों के पैसे मांगे तो शादी से चार दिन पहले मामा ने भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
UP Crime

हिमांशी की फाइल फोटो

UP Crime अपराध की राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर की यह घटना आपको हैरान कर देगी। यहां एक मामा ने अपने बेटों के साथ मिलकर शादी से महज चार दिन पहले भांजी की हत्या कर दी। भांजी के हिस्से की जमीन का पैसा और गहने मामा के पास थे। भांजी ने मामा के बताए बिना कोर्ट मैरिज कर ली। कोर्ट मैरिज करने के बाद उसने शादी की तैयारियां शुरू की और मामा से अपने गहने और शांदी की शॉपिंग करने के लिए पैसों की मांग की। इसकों लेकर विवाद हो गया। गुस्साए मामा ने अपने बेटों के साथ मिलकर भांजी हिमानी की गोली मारकर हत्या कर दी।

हिमांशी को चाहिए थे अपने हिस्से के पैसे और गहनें

यह घटना मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) के खतौली की है। खतौली कस्बा क्षेत्र के गांव रसूलपुर कैलोरा में शादी की खरीदारी को लेकर मामा- भांजी का में विवाद हो गया। गुस्साए मामा ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर भाजी हिमांशी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद मामा भांजी के शव को ठिकाने लगाने के लिए कर में रखा और उसे गांव से दूर फेंक दिया। मामा ने हिमांशी की करीब 22 बीघा जमीन के पैसे अपने पास रखे हुए थे। भांजी के सारे गहने भी मां के पास ही थे।

प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने से नाराज था मामा ( UP Crime )

हिमांशी ने अब अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली और यह बात घर आकर बता दी। हिमांशी ने कहा कि कोर्ट मैरिज के बाद अब वो दोनों शांदी करेंगे। शादी की शॉपिंग और हनीमून पर जाने के लिए पैसे चाहिए। हिमांशी ने शॉपिंग करने के लिए मामा से अपने हिस्से के पैसे मांगे तो विवाद हो गया। मामा पहले ही इस कोर्ट मैरिज से नाराज था। इसी को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद मामा ने भांजी को गोली मार दी। ग्रामीणों ने हत्या की खबर पुलिस को कर दी। एसपी सिटी मुजफ्फरनगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि हिमांशी की शादी विनीत के साथ तय हुई थी। अब विनीत की तहरीर के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपने पिता की अकेली बेटी थी हिमांशी

करीब 18 माह पहले हिमांशी के नाम की 22 बीघा जमीन बिकी थी। यह सारा पैसा हिमांशी के मामा के पास ही था। हिमांशी के पिता अनिल चौधरी के नाम करीब 30 बीघा जमीन थी। हिमांशी उनकी इकलौती बेटी थी। इसमें से 22 बीघा जमीन 18 महीने पहले बेच दी गई थी। अब कोर्ट मैरिज के बाद हिमांशी ने पैसों और गहनों की डिमांड की थी। शादी से पहले रुपए और गहने मांगने को लेकर विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें: स्कूल जा रही बच्ची को सड़क पर रोका, जबरन जहर खिलाकर फरार हुए बाइक सवार, जानें क्या है पूरा मामला


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग