
पूरे मामले की जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी
ॉUP News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक नाबालिग बच्चे का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस धर्म परिवर्तन कराने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है कि जिस पर धर्म परिर्वतन कराने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार गांधी कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने सिविल थाने पहुंचकर बताया कि उसके नाबालिग बेटे को लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करा लिया गया है। आरोप लगाया कि रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि उनके बच्चे को बहला फुसला लिया गया। इस घटना में कुल तीन लोग शामिल थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने बरामदगी के बाद पीड़ित लड़के को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। पुलिस को आशंका है कि लड़के के साथ कोई मारपीट ना की गई हो। उधर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि यह कार्य एक व्यक्ति का नहीं है। फिलहाल तीन लोगों के नाम FIR दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि तीनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
27 Mar 2025 12:21 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
