
UP News : कावड़ यात्रा से पहले मुजफ्फरनगर में एक बड़ा खुलासा हुआ है। यहां कांवड़ मार्ग पर एक मुस्लिम युवक शुद्ध वैष्णो भोजनालय के नाम से ढाबा चला रहा था। खुलासा हुआ तो होटल मालिक ने शिकायत के शक में होटल के पंडित मैनेजर के साथ मारपीट कर दी। अब मैनेजर ने एसएसपी को पूरे मामले की शिकायत करते हुए आरोपी होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अब यह मामला सुर्खियों में आ गया है। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों के नाम लिखे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
दरअसल मुजफ्फरनगर हरिद्वार-कावड़ मार्ग पर लगने वाली दुकानों को लेकर पिछले दो वर्षों से दुकानों पर मालिक का नाम लिखे जाने की मांग चल रही है। पिछली बार संपन्न हुई कांवड़ यात्रा में भी यह मामला सुर्खियों में रहा था। अब बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने तीन दिन पहले रुड़की मुजफ्फरनगर मार्ग पर होटल मालिक पहचान कार्यक्रम चलाया था। इस दौरान कोतवाली मंडी श्रेत्र में एक होटल पर पंडित शुद्ध वैष्णो भोजनालय नाम लिखा था और इसका मालिक मुस्लिम था। यह खुलासा होने पर यशवीर महाराज ने होटल का नाम बदलने की चेतावनी दी थी। होटल मालिक को ऐसा लगा कि उसका जो पंडित मैनेजर है उसी ने यशवीर महाराज को यह खबर दी होगी। आरोप है कि इसी शक के आधार पर होटल मालिक ने मैनेजर के साथ मारपीट कर दी।
अब यशवीर महाराज पीड़ित मैनेजर के साथ एसएसपी से मिले और होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। होटल के मैनेजर पंडित धर्मेंद्र कुमार वशिष्ठ ने होटल माालिक सनव्वर के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ता हुआ भी दिख रहा है।
यह भी पढ़ें :
Updated on:
01 Jul 2025 10:24 am
Published on:
01 Jul 2025 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
