
VIDEO: पुलिसकर्मियों का रिश्वतखोरी करते हुए वीडियो हुआ वायरल, लखनऊ तक मचा हड़कंप
शामली। जिले में 2 पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वतखोरी करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी वाहन स्वामियों से अवैध वसूली करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एएसपी शामली ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
आपको बता दे कि रिश्वत लेने वाले ये पुलिसकर्मी शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में तैनात हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी पुलिसकर्मी किस तरह से वाहन स्वामियों से वसूली कर रहे हैं। मामला उस वक्त उजागर हुआ जब आरोपी पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के एसटी तिराहा और गुरुद्वारा रोड का है। वायरल वीडियो 20 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग की छवि भी जनता की नजरों में धूमिल हुई है। जिस तरह रात के अंधेरे में पुलिसकर्मी रिश्वतखोरी को अपनी ड्यूटी समझकर करते नजर आ रहे हैं।
Published on:
22 Oct 2018 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
