
प्रतीकात्मक फोटो
मुजफ्फरनगर बाईपास पर किसान नेता राकेश की टिकैत ( Rakesh tikait ) से शुक्रवार रात नीलगाय टकरा गई। इस दुर्घटना में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन एयर बैग सही समय पर खुल जाने की वजह से राकेश टिकैत बच गए और उन्हे गंभीर चोट नहीं आई।
यह दुर्घटना शुक्रवार की देर शाम उस समय हुई जब वह सिसौली गांव में आयोजित होली के कार्यक्रम के बाद अपने मुजफ्फरनगर वाले घर लौट रहे थे। अभी वह मीरापुर बाईपास के करीब थे कि अचानक एक नीलगाय खेत से निकलकर तेजी से सड़क पार करने लगी। इसी दौरान ये नीलगाय राकेश टिकैत की कार के सामने आई और जोरदार टक्कर हो गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के सभी एयरबैग खुल गए जिससे उन्हे ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई और वह बच गए।
किसान नेता राकेश टिकैत की कार का एक्सीडेंट हो जाने की सूचना मिलते ही मंत्री कपिल अग्रवाल और और सांसद हरेंद्र मलिक उनका हाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। शनिवार सुबह से ही राकेश टिकैत के आवास पर उनके समर्थकों और जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगा हुआ है। लोग उनका हाल जानने के लिए पहुंच रहे हैं। दरअसल किसान नेता की क्षतिग्रस्त कार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखने से लग रहा है कि राकेश टिकैत को काफी चोट आई होंगी।
किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थकों में चिंता है और यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग उनके घर पर उनका हाल जानने के लिए पहुंच रहे हैं। राकेश टिकैत ने मीडियाकर्मियों को बताया कि टक्कर वाकई तेज थी लेकिन उन्हे ज्यादा चोट नहीं आई हैं और वह ठीक हैं।
Published on:
15 Mar 2025 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
