
LPG गैस से चलाते हैं कार तो कभी भी हो सकता है आपका ऐसा हाल
मुजफ्फरनगर. जनपद मुजफ्फरनगर में इन दिनों गाड़ियों में LPG गैस की अवैध रीफिलिंग का काम जोरों पर चल रहा है। लेकिन, अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। जब कोई घटना घट जाती है तो कार्रवाई का दिखावा किया जाता है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से सामने आया है। एक मारुती वैन में एलपीजी गैस की अवैध रिफिलिंग करने के बाद ड्राइवर ने उसे स्टार्ट करने का प्रयास किया तो वैन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग धू-धू कर जलने लगी। ड्राइवर ने आग बुझाने का प्रयास किया। मगर आग बुझाने के प्रयास में ड्राइवर भी झुलस गया । इस घटना के बाद अवैध रीफिलिंग करने वाला दुकानदार फरार हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से छानबीन की तो पास ही गैस की दुकान में कई अवैध सिलेंडर मिले, जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
मामला थाना भोपा क्षेत्र का है। यहां गांव मोरना में एक वैन में उस समय आग लग गई, जब वैन में लगे अवैध सिलेंडर में एक दुकानदार ने LPG गैस भरवाई थी। LPG गैस भरवाकर ड्राइवर जॉब गाड़ी को स्टार्ट करने लगा तो उसमें अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और गाड़ी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जल उठी। हालांकि, ड्राइवर ने आग बुझाने का प्रयास किया तो ड्राइवर भी झुलस गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की तो मामला अवैध गैस रिफिलिंग का निकला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार पर शिकंजा कसते हुए दुकान में छापेमारी कर कई अवैध सिलेंडर जप्त किए। हालांकि, वैन में आग लगते ही दुकानदार मौके से फरार हो गया था। अब पुलिस फरार दुकानदार की तलाश में जुट गई है। मामला मीडिया में आया तो प्रशासनिक अधिकारियों की आंख खुल गई, जिसके बाद SDM जानसठ भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद अवैध रीफिलिंग करने वाले दुकानदार के घर से दर्जनों LPG के अवैध सिलेंडर भी बरामद किए। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है।
Published on:
02 Aug 2018 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
