
मुज़फ्फरनगर। जनपद में थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गौशाला रोड पर दिवाली (Diwali) (रविवार) की रात को हड़कंप मच गया। वहां एक अज्ञात व्यक्ति ने विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के नेता की गाड़ी में आग लगा दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। गाड़ी में आग लगाने की यह पूरी घटना सीसीटीव (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है। एसपी सिटी (SP City) और थाना नई मंडी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घर के बाहर खड़ी थी कार
मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गौशाला रोड का है। वहां विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता रहते हैं। दिवाली की रात को उनके घर के बाहर खड़ी उनकी कार में किसी असामाजिक तत्व ने आग लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार काफी जल चुकी थी। आग लगाने की यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई।
दीये से जलाई थी मोमबत्ती
इस बारे में अमित गुप्ता का कहना है कि दिवाली पर सब लोग व्यस्त थे। इस बीच उनको कार में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के पांच मिनट बाद फायर ब्रिगेड वहां पहुंच गई थी। पहले उनको लगा कि पटाखे से आग गई होगी लेकिन सीसीटीवी फुटेज में आग लगाने की घटना सामने आई। वहीं, एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने कहा कि घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने दीये से मोमबत्ती जलाकर कार में आग लगाई। आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
Updated on:
28 Oct 2019 02:27 pm
Published on:
28 Oct 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
