
गांव की गलियों में भरा 4-4 फीट पानी, सुध लेने पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी के साथ फिर जो हुआ...
मुजफ्फरनगर। जनपद में पिछले 90 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर तो क्या गांव भी अछूते नहीं रहे। यंहा गांवो में भी जल भराव लोगों की समस्या का कारण बन गया है। जिसमें मुजफ्फरनगर तहसील का गांव नंगला पिथोरा पूरी तरह जलमग्न हो गया।
गांव की गलियों में 4-4 फीट पानी भर गया। जिससे ग्रामवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से गांव का यही हाल है और इसकी कई बार शिकायत अधिकारीयों को की गई। वहीं तो जब खण्ड विकास अधिकारी गांव में पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया।
बंधक बनाने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार व पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द जल भराव की समस्या से निजात दिलाने का आश्वाशन दिया। दरअसल, पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बरसात ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आता है।
यह भी पढ़ें : मंडल में तीन की मौत, दो दर्जन से अधिक मकान ढहे
शहर से लेकर गांव तक सब जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि ये सब समस्या गांव के तलाब पर हो रहे अवैध कब्जों के कारण पैदा हुई है। जिससे थोड़ी सी बरसात होते ही पूरा गांव पानी में डूबने लगता है। जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन किसी तरह का कोई हल नहीं निकल पाया।
वहीं जब गांव में जलभराव की समस्या का हाल जानने खण्ड विकास अधिकारी गांव में पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। बीडीओ को बंधक बनने की सूचना मिलते ही तितावी थाना पुलिस व नायब तहसीलदार शिव अवतार मौके पर पहुंचे। यहां नायब तहसीलदार शिव अवतार ने ग्रामीणों को जल्द इस जलभराव की समस्या का निदान करने का आश्वाशन दिया।
Published on:
29 Jul 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
