28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत और गिरेगा पारा, जानिये न्यू ईयर पर कैसा रहेगा मौसम का हाल

Highlights - पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद एक बार बढ़ी सर्दी - उत्तराखंड से सटे यूपी के जिलों में गिर सकता है पारा - नए साल पर पारा 2 डिग्री तक पहुंंचने का पुर्वानुमान

2 min read
Google source verification
winter.jpg

नोएडा. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद एक बार फिर वेस्ट यूपी में सर्दी बढ़ गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में औसतन न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के करीब चल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 27 दिसंबर को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तो मेरठ (Meerut) में 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने रविवार को उत्तराखंड में बारिश (Rain) की संभावना जताई है, जिसके बाद उत्तराखंड से सटे यूपी के जिलों में पारा गिर सकता है। वहीं, एनसीआर केे जिलों में भी कड़ाके की ठंड (Cold) देखने को मिल रही है। सर्दी (Winter) का सितम ऐसा है कि नए साल (New Year) पर भी इससे निजात मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने एक जनवरी को दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान जारी किया है।

यह भी पढ़ें- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग का ‘भयंकर' शीतलहर और हाड़कांप ठंड का अलर्ट

बता दें कि दिल्ली एनसीआर में कोहरे के साथ सर्दी का सितम जारी है। दिल्ली के साथ नोएडा और गाजियाबाद में तापमान लगातार गिरता जा रहा है। शुक्रवार की सुबह नोएडा और गाजियाबाद में छह डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में, न्यूनतम तापमान 27 दिसंबर तक ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है। वहीं, न्यू ईयर पर यानी 31 दिसंबर 2020 और एक जनवरी 2021 को तापमान 3 डिग्री के आसपास पहुंचने का अनुमान है यानी नये साल में कड़ाके की ठंड 2021 का स्वागत होगा।

यूपी में शीतलहर ठंड का प्रकोप बढ़ा

यूपी में 36 घंटे में शीतलहर चलने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में सर्दी सभी रिकॉर्ड तोड़ने को आतुर है। मुजफ्फरनगर में 27 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिसके उत्तराखंड में बारिश के चलते और कम होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। वहीं, वेस्ट यूपी के अन्य शहरों में भी ठंड लगातार बढ़ रही है। जगह-जगह लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। जबकि हाइवे पर कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। कई जगह कोहरे के कारण दृश्यता 5 मीटर तक पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें- Weather Update : अगले 48 घंटों में फिर बिगड़ेगा मौसम, शीतलहर और कड़ाके की ठंड का अलर्ट