
घर के अंदर इस हालत में पड़ी मिली विधवा महिला, देखते ही मचा हड़कंप- देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर।यूपी के मजुफ्फरनगर में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक विधवा महिला का शव उसके घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला।महिला की उसके ही घर में माथे में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
घर में मौजूद थी विधवा महिला आैर फिर
दरअसल मामला मुजफ्फरनगर जिले के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम नगला राई का हैं।जहां शुक्रवार की देर शाम रईसा पत्नी सलामतुंल्ला की उसके ही घर में माथे में गोली मारकर हत्या कर दी गई।इसकी भनक घंटों बाद परिवार वालों को लगी।जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गर्इ।हत्या का आरोपी महिला का ही एक परिजन बताया जा रहा है।मामला जमीनी रंजिश का बताया जा रहा है।सलामतुंल्ला का कोई लड़का नहीं था।जिसके चलते जमीनी विवाद चल रहा था।घटना के बाद मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया।सूचना पाकर सीओ रिजवान अहमद, थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी, एसएसआई मनोज कुमार चाहल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एक साल पहले महिला के पति की हो गर्इ थी मृत्यु
वहीं विधवा सलामतुंल्ला के पति की मृत्यु एक साल पहले ही हुर्इ थी।इसके बाद से घर की सारी जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गर्इ थी।उधर उसका कोर्इ पूत्र न होने के जलते परिवार में ही जमीनी रंजिश चल रही थी। परिवार के लोग उससे अपने नाम पर जमीन लेना चाहते थे, लेकिन इस पर विवाद चल रहा था। पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर सभी एंगल से जांच में जुट गर्इ है।
Published on:
17 Feb 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
