
शामली. कैराना कोतवाली के गांव अकबरपुर सुन्हटी मे एक महिला की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश घर मे घुस आए और महिला पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और हमलावर हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। महिला की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि हत्या पुरानी रंजिश में हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों के बीच रंजिश चली आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर सुन्हटी का है। जहां पर अज्ञात बदमाशों ने घर में खाना बना रही एक महिला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। मृतक महिला का नाम सीमा बताया जा रहा है। महिला की हत्या से गांव में दहशत पसरी है और लोग खौफजदा है। जहां एक तरफ यूपी पुलिस का एनकाउंटर अभियान जारी है। वहीं बदमाश हत्या जैसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं। ऐसी घटनाओं को देखकर लगता है कि बदमाशों को शामली पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। वहीं मृतका के परिजनों का कहना है कि महिला की हत्या पुरानी रंजिश में हुई है। उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदारों से पैसों काे लेकर विवाद चला आ रहा था। जिसमें पहले भी कई बार दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को उन्हीं लोगों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।
पुलिस की 2 टीम गठित
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि महिला की पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है। हत्या के बाद से हत्यारे फरार हैं। पुलिस की 2 टीम गठित कर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
09 Dec 2017 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
