
कई खाप चौधरियों के साथ हरिद्वार के लिए निकले नरेश टिकैत
Wrestlers Protest: यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही महिला पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का ऐलान किया है। पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक मेडल लेकर हरिद्वार गंगा के तट पर पहुंच गई हैं। इसका पता चलने किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत भी हरिद्वार के लिए निकले हैं। नरेश टिकैत सैकड़ों किसानों के साथ मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जा रहे हैं। वो पहलवानों को रोकने की कोशिश करेंगे।
राकेश टिकैत ने बताया है कि बालियान खाप के प्रधान चौधरी नरेश टिकैत और दूसरे खापों के प्रधान पहलवानों से मिलने के लिए हरिद्वार जल्दी पहुंच रहे हैं। आप सभी पहलवानों से अनुरोध है कि गलत कदम मत उठाओ।
राकेश टिकैत ने महिला पहलवानों से कहा है कि यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें।
क्या बोलीं महिला पहलवान
विनेश फोगाट ने कहा है कि हमारे साथ 28 मई को जो हुआ वो आप सबने देखा। हम महिला पहलवान ऐसा महसूस कर रही हैं जैसे इस देश में हमारा कुछ बचा ही नहीं है। हमें वो पल याद आ रहे हैं, जब हमने ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीते थे। अब लग रहा है कि ये मेडल क्यों जीते थे। अब ये मेडल हमें नहीं चाहिए। हम इन मेडल को गंगा में बहाने जा रहे हैं। फोगाट ने कहा है कि मेडल के गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
Updated on:
30 May 2023 07:19 pm
Published on:
30 May 2023 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
