
नरेश टिकैत के साथ कई खाप चौधरी पहलवानों से मिले।
Wrestlers Protest: अपने मेडल गंगा में बहाने पहुंची पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट ने इस फैसले को टाल दिया है। बालियान खाप चौधरी नरेश टिकैत और दूसरे खाप प्रमुखों ने हरिद्वार में गंगा किनारे पहुंचकर पहलवानों के हाथ से मेडल ले लिए। नरेश टिकैत ने पहलवानों से मेडल ले लिए और 5 दिन का समय मांगा। उन्होंने पहलवानों से कहा कि 5 दिन का समय दें, अब ये लड़ाई हमारी है। 5 दिन कार्रवाई नहीं हुई तो फिर देखना क्या होता है। इस पर पहलवान मान गए और गंगा किनारे से उठ गए।
बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग के लिए कर रहे हैं प्रदर्शन
कई लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही महिला पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का ऐलान किया था। जिसके बाद पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक मेडल लेकर हरिद्वार गंगा के तट पर पहुंचीं। इसका पता चलने किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत भी हरिद्वार पहुंच गए। वहां जाकर उन्होंने पहलवानों से बात की और इनको किसी तरह से फैसला बदलने के लिए मना लिया।
Updated on:
30 May 2023 08:15 pm
Published on:
30 May 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
