मुजफ्फरपुर। आज एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल बाल बच गया। अवध-असम एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये। जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग मामूली रूप से घायल हो गये। पटरी से उतरने के बाद जंक्शन व ट्रेन में भगदड़ मच गयी।
यह हादसा आज सुबह करीब साढे आठ बजे मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर मारीपुर में यह हादसा हुआ। रेलवे प्रशासन ने अपनो का हाल जानने और उनसे मिलने के लिए आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो इस प्रकार हैं-
मुजफ्फरपुर -06212 215232
हाजीपुर -06224 272230
सोनपुर -06158 221639