26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा देवी कॉलेज में मिली बच्चा की बेटी शालिनी की परीक्षा कॉपी

कंकड़बाग के गंगा देवी कॉलेज में बच्चा राय की बेटी शालिनी की कॉपी मिली है। कॉपी में अनुक्रमांक शालिनी राय का है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Jun 16, 2016

shalini rai bihar, ganga devi college, baccha rai

shalini rai bihar, ganga devi college, baccha rai

पटना। कंकड़बाग के गंगा देवी कॉलेज में बच्चा राय की बेटी शालिनी की कॉपी मिली है। कॉपी में अनुक्रमांक शालिनी राय का है। पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में उसको साइंस टॉपर बताया गया है।

यह बात पहले भी आ चुकी है कि उसका रिजल्ट नहीं रोका जाता तो वह ही टॉपर होती। गिरफ्तार बीएसए के क्लर्क देव नारायण सिंह से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है। सिंह के बताने पर ही वहां से उत्तर पुस्तिका बरामद हुई है।

अधिक नंबर दिए गए
कॉपी में अधिक नंबर दिए गए हैं। इससे साफ जाहिर है कि बच्चा राय अपने सामने ही टॉपरों को नंबर दिलवाया करता था। गंगा देवी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य उषा सिन्हा का टॉपर घोटाले में कनेक्शन भी स्पष्ट हो चुका है।

लालकेश्वर के कहने पर ही गंगा देवी पहुंची थी कॉपी
अब यह साफ हो गया है कि गंगा देवी कॉलेज में बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो० लालकेश्वर के कहने पर ही फर्जी तरीके से कॉपियों की जांच कराई गई थी। टॉपर्स के खेल में पूर्व बोर्ड अध्यक्ष की पूरी संलिप्तता के प्रमाण भी पुलिस को मिल चुके हैं।

उषा सिन्हा पर निलंबन की कार्रवाई तय
टॉपर घोटाले आरोपित गंगा देवी महिला कॉलेज की प्राचार्य उषा सिन्हा पर निलंबन की कार्रवाई तय है। बुधवार को कुलपति के आवास पर मगध यूनिवर्सिटी के कोर कमेटी की हुई आपात बैठक में प्राचार्य पर कार्रवाई समेत अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें

image