मुजफ्फरपुर। थाना क्षेत्र के मुशहरी में 26 मई को अपने प्रेमिका से मिलने चंडीगढ़ से आए युवक की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें प्रेमिका ने खुद धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने की बात स्वीकार की है। घटना के संबंध में मृतक के भाई सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बजमुरिया गांव निवासी लखींद्र राय ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है, जिसमें छह लोग नामजद किए गए हैं।