
court
प्रियरंजन भारती की रिपोर्ट...
(पटना): पटना हाईकोर्ट ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप मामले में जांच की अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट सीबीआइ से तलब की है। अदालत ने राज्य सरकार से भी इस मामले में जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए सोमवार को जांच एजेंसी सीबीआइ से अनुसंधान की बाबत अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है। खंडपीठ ने सीबीआइ को नोटिस भेजा है और राज्य सरकार से भी रिपोर्ट मांगी गई है। उल्लेखनीय है कि सीबीआइ इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच कर रही है। इस केस की दो हप्ते बाद फिर सुनवाई की जाएगी।
भाजपा बचाव में उतरी
इस मामले में विपक्ष से इस्तीफे की मांग का दबाव झेल रहीं समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का भाजपा ने बचाव किया है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसे लेकर ट्वीट किए। उन्होंने इस्तीफा मांग रहे आरजेडी को नैतिकता की दुहाई दी है। ट्वीट में कहा कि रेलवे टेंडर घोटाले में आरोपित और धोखाधड़ी करने वालों को इस्तीफा मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है। सुशील मोदी ने कहा कि मंजू वर्मा पर कोई आरोप नहीं है। भाजपा पूरी तरह उनका समर्थन करती है। मोदी ने ट्वीट में कहा कि जो रेलवे टेंडर घोटाले में सम्मन पा चुके हैं और जिनकी दर्जनों संपत्ति इन्कम टैक्स और ईडी अटैच कर चुका है वे नैतिकता की दुहाई कैसे दे सकते हैं।
मंजू वर्मा और नीतीश से इस्तीफे मांग रहा विपक्ष
विपक्षी आरजेडी इस मामले में मुख्यमंत्री और समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा से इस्तीफे की मांग कर रहा है। सोमवार को आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि रेल मंत्री पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नैतिकता कहां खो गई। मंजू वर्मा के इस्तीफे को लेकर नीतीश की नैतिकता आखिर कहां चली गई। तिवारी ने पूछा कि क्या कुशवाहा वोट बैंक खिसकने के डर से वर्मा पर कार्रवाई करने से जदयू पीछे हट रहा है।
खुलासा करने वाली लड़की का कोई सुराग नहीं
बालिका गृह मामले में अहम खुलासा करने वाली एक लड़की का अब कोई सुराग नहीं मिला है। तुतलाकर बोलने वाली इस लड़की ने काउंसलिंग के दौरान कई अहम खुलासे किए थे। मधुबनी पुलिस ने इसके गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करा रखी है। मामले के खुलासे के बाद बालिका गृह से लड़कियों को मधुबनी और बेगूसराय शिफ्ट कर दिया गया था।
इस मामले में बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य अमरेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि लड़की तुतलाती है,गूंगी नहीं है। उन्होंने कहा कि उसने काउंसलिंग में कई अहम खुलासे किए थे। उन्होंने कहा 12 जुलाई 2018 को बालिका गृह की अधीक्षिका आलिया खुर्शीद ने नगर थाने में भागने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी और कहा था कि लड़की गूंगी है। श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे पास दस्तावेज हैं कि वह लड़की गूंगी नहीं है। काउंसलिंग में उसने जो जवाब दिए उसे दस्तावेजों में लिखा गया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास इसके प्रमाण हैं कि लड़की को गायब कर दिया गया गया।
Published on:
06 Aug 2018 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
मुजफ्फरपुर
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
