
एक्सिस बैंक के गार्ड को गोली मार लूटे 20 लाख रुपए
मुजफ्फरपुर. जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर 1:16 बजे बैंक के गार्ड मि_ू कुमार को गोली मार कर 20 लाख रुपए लूट लिए। दो बाइक से पहुंचे पांच हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। लूट का विरोध करने पर बैंक कर्मी सुनील कुमार को भी पिस्टल के बट से मारकर अपराधियों ने जख्मी कर दिया। घटना के बाद सभी बदमाश गायघाट की ओर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलने पर एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं, दोनों घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को चिह्नित करने में जुट गई है। मालूम हो कि बीते मंगलवार को तीन बाइक सवार अपराधियों ने पारु में एसबीआई की शाखा से दो लाख 53 हजार रुपए लूट लिए थे। पुलिस अभी तक लूट का भी खुलासा नहीं कर पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
20 Mar 2020 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
मुजफ्फरपुर
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
