मुजफ्फरपुर। बिहार के कुख्यात गैंगस्टर संतोष झा को मुजफ्फरपुर पुलिस रिमांड पर लेगी। मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार ने दी। संतोष झा दो इंजीनियरों की हत्याकांड में फिलहाल बिहार के ही दरभंगा जेल में बंद है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने कोर्ट से रिमांड का आदेश ले लिया है।
मामला जिले के एक बिल्डर और जद-यू नेता भूषण झा से रंगदारी मांगने का है। वर्ष 2010 में संतोष झा ने भूषण झा से रंगदारी मांगी थी। भूषण झा नें इसकी शिकायत नगर थाने में दर्ज कराई थी। जिले के एसएस पी विवेक कुमार ने बताया कि संतोष से उन सभी आपराधिक मामलों में पूछताछ की जाएगी जिनका ताल्लुक मुजफ्फरपुर जिले से है।