
राजस्थान में 12 लाख से अधिक वोटर आई डी जुड़ गए आधार से, ये मिल रहा फायदा
नागौर. जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लाडनूं, डीडवाना, जायल, नागौर, खींवसर, मेड़ता, डेगाना, मकराना, परबतसर व नावां की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया गया है। इससे पूर्व प्रारूप प्रकाशन एक नवम्बर 2021 को किया गया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद इनका प्रारूप प्रकाशन एक नवम्बर 2021 को किया गया था। इसके बाद दावे एवं आपत्तियां मांगी गई थी, जिसके आधार पर मतदाता सूचियों में फिर से संशोधन किया गया और अब इसका अंतिम प्रकाशन गत 5 जनवरी को जारी कर दिया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी खटनावलिया ने बताया कि मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल 1 लाख 96 हजार दावे, आपत्तियां प्राप्त हुई थी, जिनका निस्तारण करने के बाद कुल 1 लाख 34 हजार 439 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए व 29 हजार 268 मतदाताओं के नाम हटाए गए। खुशी की बात यह है कि अब नागौर जिले में मतदाता लिंगानुपात भी सुधरा है। जिले का मतदाता लिंगानुपात अब 923 से 929 हो गया है। साथ ही मतदाता जनसंख्या अनुपात 638 से बढकऱ 665 हो गया औरा युवाओं का अनुपात 18 से 19 आयु वर्ग में 0.99 से बढकऱ 1.94 हो गया है।
अब जिले में कुल मतदाता 25 लाख 66 हजार 665 हो चुके हैं, जिनमें पुरूष मतदाता 13 लाख 3 हजार 418 तथा महिला मतदाता 12 लाख 36 हजार 247 हैं।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित
मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन की तिथि 5 जनवरी को जिला मुख्यालय पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक रखी गई। बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची की एक-एक साफ्ट कॉपी उपलब्ध करवाई गई तथा हार्ड कॉपी संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों से प्राप्त कर लेने की सहमति दी।
Published on:
06 Jan 2022 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
