30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर जिले के 1664 वरिष्ठ नागरिक फ्री में करेंगे तीर्थ यात्रा, जानिए क्या है योजना

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में निकाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए लॉटरी

2 min read
Google source verification
1664 senior citizens of Nagaur district will do pilgrimage for free

1664 senior citizens of Nagaur district will do pilgrimage for free

नागौर. देवस्थान विभाग की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2023 की लॉटरी जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की ओर से गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में निकाली गई। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि चयनित सूची में कुल 1664 यात्री हैं, जिनमें 193 यात्रियों का चयन हवाई यात्रा तथा 1471 यात्रियों का चयन ट्रेन से यात्रा के लिए हुआ है।

गौरतलब है कि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा करवाए जाने के संबंध में राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2023 के अंतर्गत वित्त वर्ष 2023-24 में राज्य के 40 हजार वरिष्ठ नागरिकों को चयनित धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा कराए जाने की योजना है। इसमें से 36 हजार वरिष्ठ नागरिकों को रेल मार्ग से तथा 4000 वरिष्ठजनों को हवाई जहाज से यात्रा कराई जानी है।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ताराचन्द, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश वर्मा, देवस्थान विभाग के निरीक्षक ओमप्रकाश सीरवी आदि मौजूद रहे।

शिक्षण और चिकित्सा संस्थान के आसपास नहीं बेच सकते उत्पाद

नागौर. तंबाकू मुक्त राजस्थान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 दिन तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा ने नागौर को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है।
डॉ वर्मा ने बताया कि इसके लिए विभाग अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर रहा है। साथ ही तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय कार्य योजना का मुख्य उददेश्य यहीं है कि तंबाकू के दुष्प्रभाव घर-घर पहुंच सके और इससे बचने के लिए जागरूकता लाई जा सके।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ रतनाराम बिड़ियासर ने बताया कि जन घोषणा पत्र की नीति अनुसार निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान संबंधी सात दिवसीय कार्य योजना बनाई गई है। अभियान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई तक संपूर्ण नागौर में तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए जागरूकता लाना है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कोटपा एक्ट को लेकर अधिकाधिक चालान काटे जाएंगे। पंचायत स्तर तक चालान बुक उपलब्ध करवाने, सर्वाधिक चालान काटने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने, सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
डीपीओ साकिर खान ने बताया कि तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत चालानिंग को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने सात दिवसीय कार्य योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। वार्ता के दौरान कोटपा एक्ट की धारा 4, 5, 6 व 7 से संबंधित जानकारी दी गई। सात दिवसीय अभियान के तहत रैली, जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सात दिन अभियान के बाद भी निरंतर विभाग की आरे से चालान और जागरूकता के कार्यक्रम जारी रखे जाएंगे। ताकी आमजन में तंबाकु से होने वाली हानियों के बारे में बताया जा सके।