12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकदेवता तेजाजी मंदिर की नींव में रखी साढ़े 17 किलो चांदी की ईंट

अबके जोधपुर से लाए ईंट, पिछले दिनों नींव खुदाई में बाहर निकल गई थी नकली ईंट- चौटाला परिवार की ओर से नींव पूजन के वक्त 10 जून को रखी गई थी ईंट, खुदाई में टूटी तो हुआ था खुलासा- नागौर के खरनाल में 100 करोड़ की लागत से बन रहा है तेजाजी का मंदिर

2 min read
Google source verification
लोकदेवता तेजाजी मंदिर की नींव में रखी साढ़े 17 किलो चांदी की ईंट

लोकदेवता तेजाजी मंदिर की नींव में रखी साढ़े 17 किलो चांदी की ईंट

नागौर. लोक देवता वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में बनाए जा रहे भव्य मंदिर की नींव में इस बार 17 किलो 541 ग्राम चांदी की ईंट रखी गई है। मंदिर निर्माण के लिए 110 फीट लम्बाई, 90 फीट चौड़ाई के साथ 25 फीट गहराई में खुदाई करने के बाद चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीया (23 मार्च) को तेजाजी मंदिर के पाटवी भोपाजी नारायणराम धौलिया व भोपाजी दरियाव धौलिया के सान्निध्य में मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों की ओर से पूजा-अर्चना के बाद नींव रखी गई, जिसमें चौटाला परिवार की ओर से दुबारा लाई गई करीब साढ़े 17 किलो चांदी की ईंट रखी गई। इस बार चांदी की ईंट जोधपुर से बनवाई गई है, जिसकी खरीद करते समय खरनाल गांव के सुनार कन्हैयालाल सोनी को साथ रखा गया, ताकि किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं हो।

गौरतलब है कि गत वर्ष 10 जून को मंदिर की नींव का शिलान्यास करते समय हरियाणा के जेजेपी अध्यक्ष अजयसिंह चौटाला ने अपनी ओर से करीब 17 किलो चांदी की ईंट रखी थी। लेकिन बाद में मिट्टी टेस्टिंग के बाद आर्किटेक्चर प्रमोद सोमपुरा ने 25 फीट गहराई तक खुदाई करके मंदिर का फाउण्डेशन तैयार करने की सलाह दी। खुदाई करते समय 10 जून को 7 फीट की गहराई पर रखी गई चांदी की ईंट जेसीबी का पंजा लगने से बाहर आ गई तथा एक कोना टूट गया, जिससे पता चला कि ईंट नकली है। इसकी जानकारी चौटाला परिवार को देने पर उन्होंने दूसरी ईंट जोधपुर में बनवाकर दी है, जिसकी कीमत करीब साढ़े 11 लाख रुपए आई है।

कहां हुई चुक, इसका खुलासा नहीं
पूर्व में नींव में रखी गई ईंट के नकली निकलने के बाद चौटाला परिवार ने कहा था कि जिसने भी इसमें तेजाजी की आस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास किया है, उसे एक्सपोज किया जाएगा। हालांकि चौटाला परिवार ने ईंट तो दूसरी दे दी, लेकिन अब तक गड़बड़ी करने वाले का खुलासा नहीं किया गया है। इस परिवार ने तेजाजी का मंदिर बनाने के लिए 15 करोड़ रुपए देने की बात कही है और अब तक छह करोड़ रुपए दे चुके हैं।

99.90 फाइन सिल्वर
इस बार जोधपुर से 30 किलो चांदी की ईंट से 17.541 किलो कटवाकर लाए हैं। इस ईंट में 99.90 फाइन सिल्वर है।
- कन्हैयालाल सोनी, खरनाल

दूसरी ईंट रखवा दी
हमने 17 किलो 541 ग्राम की नई चांदी की ईंट तेजाजी के मंदिर की नींव रखवा दी है। पहले वाली ईंट खंडित हो गई थी। उसमें गड़बड़ी किसने की, यह जांच का विषय है। अभी पता नहीं लगा है।
- बिट्टूसिंह नैण, प्रतिनिधि, चौटाला परिवार, हरियाणा