
ऑनलाइन ठगी का मास्टर माइंड पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
नागौर. जिले के मेड़ता सिटी निवासी एक महिला के तीन खातों से बिना ओटीपी 17 लाख 63 हजार रुपए की ठगी करने के मास्टर माइंड को नागौर साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को पश्चिमी बंगाल से गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस थाना की टीम इस प्रकरण में दो आरोपियो को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मेड़ता सिटी निवासी सुशीला देवी पत्नी बस्तीराम बिश्नोई ने गत 6 फरवरी को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी फर्म मैसर्स श्री चारभुजा ऑटोमोबाइल्स के तीन अलग-अलग खातों से उसकी बिना अनुमति के किसी अज्ञात ने बिना ओटीपी या कॉल किए ही 17 लाख 63 हजार रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी कर ली। ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करने के बाद साइबर थाने के थानाधिकारी हिम्मत चारण (आरपीएस) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें हैड कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल माधाराम, मुकेश छाबा व कमल को शामिल किया गया। टीम ने पूर्व में इसी प्रकरण में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया तथा अब मास्टर माइंड बंगाल के हुगली जिले के खानपुर गांव निवासी सुभोदीप नंदी पुत्र मानिक नंदी को गिरफ्तार किया है।
आमजन से एसपी की अपील
एसपी राममूर्ति जोशी ने आमजन से अपील की है कि ऑनलाइन फाइनेंसियल ठगी होने पर तुरंत साइबर पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल को देखकर किसी अनजान व्यक्ति को रुपए नहीं भेजें।
Published on:
09 Mar 2023 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
