scriptरेलवे स्टेशन पर 17 किलो डोडा-पोस्त बरामद | 17 kilogram doda-poth recovered at railway station | Patrika News
नागौर

रेलवे स्टेशन पर 17 किलो डोडा-पोस्त बरामद

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरDec 09, 2018 / 09:34 pm

Ravindra Mishra

medtarod

doda-poth recovered

लेटफार्म संख्या-दो पर पड़ा था लावारिस बैग
-17 किलो वजन कीमत 85 हजार रुपए

मेड़तारोड. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-दो पर रविवार सुबह पड़े एक लावारिस बैग से जीआरपी ने 17 किलो डोडा-पोस्त बरामद की।जानकारी के अनुसार आरपीएफ को सुबह स्टेशन के प्लेटफार्म पर दो पर लावारिस बैग पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर आरपीएफ के निरीक्षक हरीसिंह व बलकर्मी रामकिशोर वहां पहुंचे। बैग संदिग्ध लगने पर जीआरपी को सूचित किया। जीआरपी थानाधिकारी हरिराम सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और बैग की तलाशी ली। उसमे डोडा- पोस्त मिला। जीआरपी ने डोडा-पोस्त का वजन कराया तो 17 किलो था। उसकी बाजार में कीमत करीब 85 हजार रुपए बताई जा रही है। जीआरपी ने अज्ञात के विरुद्ध एनडीपीएस में मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
डिवाइडर से टकराया ट्रक
लाडनूं.रेलवे ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित ट्रक रविवार सुबह करीब ११ बजे डिवाइडर से टकरा गया। दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन इस संबंध में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाकर रास्ता खुलवा दिया।

Hindi News / Nagaur / रेलवे स्टेशन पर 17 किलो डोडा-पोस्त बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो