23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 22 थानाधिकारी बदले

पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने 12 पुलिस निरीक्षकों व 26 उप निरीक्षकों के किए तबादले  

2 min read
Google source verification
sp gagandeep

Nagaur SP Dr. Gagandeep Singla

नागौर. पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने शनिवार को जिले के पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए 12 पुलिस निरीक्षकों एवं 26 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। एसपी सिंगला ने नागौर में ज्वाइन करने के बाद पहला बड़ा फेरबदल किया है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर किए जा रहे तबादलों के चलते कुछ अधिकारी अजमेर रेंज के दूसरे जिलों में भेजे गए हैं तो कुछ अधिकारी नागौर में नए आए हैं। जाने वालों की जगह भरने एवं नए आए अधिकारियों को पोस्टिंग देने के लिए एसपी ने शनिवार को जिले के 22 थानाधिकारी बदल दिए। इसके साथ जिले की पुलिस चौकियों, नागौर यातायात थाना प्रभारी, जिला विशेष शाखा प्रभारी, मानव तस्करी सेल प्रभारी, पुलिस लाइन के संचित निरीक्षक, अपराध सहायक भी बदले गए हैं।

ये बदले पुलिस निरीक्षक
जिले में नव पदस्थापन पर आए पुलिस निरीक्षक हरिपालसिंह को कोतवाली थानाधिकारी लगाया है, जबकि मकराना थानाधिकारी सहदेव चौधरी को सदर थानाधिकारी लगाया है। इसी प्रकार पुलिस लाइन से यशदीप भल्ला को महिला थानाधिकारी, सदर से राकेश वर्मा को अपराध सहायक, महिला थाने से नंदकिशोर वर्मा को पुलिस लाइन संचित निरीक्षक, डीडवाना से जितेन्द्रसिंह को मकराना थानाधिकारी लगाया है। हाल ही आए जगदीश मीणा को डीडवाना थानाधिकारी, रामवीर सिंह जाखड़ को कुचामन थानाधिकारी, सज्जनसिंह कविया को मानव तस्करी सैल प्रभारी से डेगाना थानाधिकारी, रविकांड दरिया को अपराध सहायक से मानव तस्करी सैल प्रभारी, अमराराम खोखर को मेड़ता सिटी थानाधिकारी एवं रोहित श्रीवास्तव को जिला विशेष शाखा प्रभारी लगाया गया है।

26 एसआई के हुए तबादले
एसपी सिंगला ने हाल ही जिले में नव पदस्थापन पर आए पांचूराम को जायल थानाधिकारी लगाया है, वहीं कोतवाली थाने के एसआई दीनदयाल वैष्णव को रोल थानाधिकारी लगाया है। श्रीबालाजी थानाधिकारी फूलचंद को खाटू बड़ी थानाधिकारी, पादू कलां से रमेश बि_ू को श्रीबालाजी थानाधिकारी, खुनखुना से देवीलाल को कुचेरा थानाधिकारी, कुचेरा से सुनील चौधरी को पादूकलां थानाधिकारी, पुलिस लाइन से श्रीनिवास जांगिड़ को थांवला थानाधिकारी, चितावा से धर्मपाल मीना को मौलासर थानाधिकारी, पुलिस लाइन से प्रकाश चंद मीना को चितावा थानाधिकारी, डीडवाना से सिद्धार्थी प्रजापत को सुरपालिया थानाधिकारी, मौलासर से राजेन्द्रसिंह को पीलवा थानाधिकारी, खाटू बड़ी से राजपाल सिंह को खुनखुना थानाधिकारी, पांचौड़ी से स्वागत पांड्या को डीडवाना थाना, जायल से मनीष वैष्णव को पुलिस चौकी जसनगर, सुरपालिया से दिलीप सहल को मकराना थाना, पुलिस लाइन से शिवजीलाल को नागौर यातायात प्रभारी लगाया है।

इसी प्रकार पुलिस लाइन से ताज मोहम्मद को पुलिस थाना कोतवाली, अपराध शाखा से मदनलाल को पुलिस लाइन, नाहरसिंह को पुलिस चौकी मीठड़ी (जसवंतगढ़), मकराना से मोहम्मद निसार को मारोठ थानाधिकारी, मकराना से उदयलाल को पांचौड़ी थानाधिकारी, जसनगर चौकी से भंवरलाल को सदर थाना, पुलिस लाइन से भंवरलाल को लाडनूं थाना, मीठड़ी चौकी से सोहनसिंह को परबतसर की मंगलाना चौकी, पुलिस लाइन से दशरथसिंह को कुचामन थाना तथा डीडवाना थाने से अब्दुल रहुफ को मकराना थाना लगाया गया है।