
मेड़ता सिटी. बैठक में बोलते पालिकाध्यक्ष व मौजूद जनप्रतिनिधि, अधिकारी।
मेड़ता सिटी (नागौर). यहां नगरपालिका सभागार में बुधवार सुबह 11.15 बजे पालिका की साधारण सभा का आयोजन हुआ। जिसमें पक्ष-विपक्ष के पार्षद मौजूद रहे। इस दौरान मेड़ता में 225 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने, दो नए द्वारों का निर्माण और सफाई उपकरण खरीद सहित मुद्दों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। नगरपालिका शहर में स्वच्छता को लेकर सड़कों की सफाई करने वाली मशीन भी खरीदेगी।
पालिकाध्यक्ष गौतम टाक की अध्यक्षता और अधिशासी अधिकारी जितेंद्र भाटी की माैजूदगी में पालिका की साधारण सभा हुई। नवनियुक्त ईओ भाटी की इस पहली बैठक में पालिकाध्यक्ष, प्रतिपक्ष नेता ने साफा-माल्यार्पण किया। इसके बाद सभा पर चर्चा के तीन एजेंडे रहे। पहला शहर विकास, दूसरा सफाई उपकरण और तीसरा सौंदर्यीकरण। बैठक के दौरान इन तीनों एजेंडों के कार्य पक्ष-विपक्ष के पार्षदों के समक्ष रखे गए। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष सलीम मोयल, पूर्व पालिकाध्यक्ष रुस्तम प्रिंस, पार्षद जाकिर सांखला, ओमप्रकाश गहलोत, नाज परवीन, सुमित्रा सिखवाल, सुनिल पंवार, महेंद्र भाकर, अमजद केके, दिलीप माली, मनोनीत पार्षद गोपाल हटिला, नरेश गोलिया, नेता प्रतिपक्ष पवन परतानी, पार्षद माणकचंद दरक, विजयराम सांखला, कानाराम अठवाल, शोभा लाहोटी, श्वेता सोनी, पालिका एईएन नरेंद्र चौधरी, अनिल चौधरी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।
शहर विकास के इन प्रस्तावों पर चर्चा
साधारण सभा में चारभुजा चौक और आसपास की गलियों में नए रंगीन ब्लॉक, माणक चौक वा जामा मस्जिद चौक में सड़कों का निर्माण करवाने, 1 करोड़ से शहर में 85 सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। वहीं शहर के मीरा द्वार या पब्लिक पार्क में से किसी एक जगह पर 225 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने, चारों प्रमुख तालाबों पर पक्षीघर बनाने, देरानी तालाब पर चौपाटी विकास सहित प्रस्तावाें पर भी मंथन के बाद पारित किए गए।
मैन वर्क कम करेगी पालिका, खरीदी जाएगी 1 करोड़ की मशीन
साधारण सभा की बैठक में शहर में स्वच्छता को लेकर नए सफाई उपकरण खरीदने के प्रस्ताव भी लिए गए। पालिकाध्यक्ष टाक ने बताया कि पालिका एक नई जेसीबी, 20 ऑटो टिपर और 5 टाटा 407 वाहन खरीदेगी। वहीं डिवाईडर के बीच सहित अन्य जगह लगे पौधों में पानी पिलाने के लिए 2 ट्रैक्टर मय टैंकर खरीद जाएंगे। शहर में 7-8 नए शौचालय बनाए जाएंगे। नए-पुराने शौचालयों की सफाई के लिए प्रेशर वाहन लेने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान शहर में होने वाले कचरे काे उठाने के लिए एक मशीन लेने का प्रस्ताव लिया गया ताकि मैन वर्क कम कर उन्हें शहर की कॉलोनियों में सफाई के लिए लगाया जा सके। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि शहर में 10 करोड़ से बन रहे करीब 20 नालों की सफाई के लिए भी छोटी जेसीबी खरीदी जाएगी। साथ ही महानगरों के विजन पर एक ऐसी मशीन खरीदी जाएगी जो पूरे शहर में रात के समय सड़कों की सफाई करेगी। जिसकी लागत 1 करोड़ रुपए आएगी। मुख्य व सार्वजनिक स्थानों पर नए डस्टबिन लगाए जाएंगे।
वीर तेजा व अंबेडकर द्वार बनेंगे, सड़कों के बीच होगा डिवाईडर का निर्माण
पालिका की आमसभा में चारभुजा द्वार, चौपाटी में लाइटें लगाने और शहीद स्मारक के अधूरे काम भी पूरा करने पर चर्चा हुई। साथ ही रेण, गोटन, मोररा, विष्णुसागर सहित प्रमुख सड़कों के बीच डिवाईडर बनवाए जाएंगे। इसके लिए 3 करोड़ के 3 टेंडर निकाले गए हैं। इस कार्य में बिजली के पोल, पौधरोपण भी शामिल है। वहीं भूरियासनी चौराहे पर सर्किल, बस स्टॉप व जल मंदिर का निर्माण होगा। जितने भी चौराहे हैं उनको विकसित किया जाएगा। लंबे समय से मांग पर वीर तेजा और अंबेडकर द्वार भी शहर में जगह का चयन करने के बाद बनवाए जाएंगे।
Published on:
28 Sept 2023 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
