18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेहला ग्राम में 26 मस्टरोल जारी, मौके पर एक भी मजदूर नहीं

थांवला. कस्बे के समीप ग्राम पंचायत टेहला में 26 मस्टरोल जारी होने के बावजूद पिछले 10 दिन से मौके पर एक भी मजदूर नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है।

2 min read
Google source verification
Woman labour

woman labour

थांवला. कस्बे के समीप ग्राम पंचायत टेहला में 26 मस्टरोल जारी होने के बावजूद पिछले 10 दिन से मौके पर एक भी मजदूर नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है। एक ग्रामीण ने सरपंच के बजाय उसे ससुर यानी पूर्व सरपंच की 'पंचायती से परेशान होकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागौर को शिकायत भेजकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले में बीडीओ भगवान अरविन्द से बात करने पर उन्होने फोटो या लिखित शिकायत भेजने पर कार्रवाई करने की बात कही

जिला कलक्टर नागौर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अजमेर रेंज के संभागीय आयुक्त के पास डाक से भेजी गई शिकायत में रेखाराम पुत्र जोगीराम बुगालिया निवासी टेहला ने बताया कि पिछले 6 महीनों से जिस राजूवाला नाड़ी के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है उसमें बारिश के बाद किसी भी प्रकार की खुदाई नहीं की गई। गोकुल के खेत से धोबियों की ढाणी तक लगभग 3 किमी की दूरी तक जिस गे्रवल सड़क का कागजों में निर्माण कार्य प्रगति पर है उसमें भी पूर्व सरपंच जवानाराम ढ़ाका ने जेसीबी चलाकर मनरेगा कार्य करवाया और फर्जी मस्टरोल भरकर मजदूरों से जेसीबी संचालक को किराया अदायगी के लिए 400-400 रुपए वसूल किए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आज तक किसी भी पाक्षिक या मासिक बैठक में सरपंच मंजूदेवी ढ़ाका ने भाग नहीं लिया। संवाददाता ने ग्राम विकास अधिकारी रमेश मीणा से बात की तो उनका जवाब था कि जवानाराम ढ़ाका से एक बार बात कर लीजिए। मनरेगा कार्य के बारे में पूछे जाने पर मीणा ने राजूवाला नाड़ी और ग्रेवल सड़क के निर्माण के बारे में बताया जबकि मीडियाकर्मियों के मौके पर पहुंचने पर एक भी मजदूर मौके पर हाजिर नहीं मिला। शिकायतकर्ता ने बताया कि सिर्फ कागजों में मजूदरों की हाजरी लगाकर उनसे हर सप्ताह 400 रुपए प्रति मजदूर वसूल किए जाते है।

इनका कहना है
अभी राजूवाला नाड़ी एवं ग्रेवल सड़क का निर्माण मनरेगा के तहत चल रहा है। आप सरपंच से बात कर लीजिए। मैं अभी बाहर हूं।

रमेश मीणा, ग्राम विकास अधिकारी, टेहला।

...........................
लिखित में शिकायत या फोटो भेज दीजिए, बैठकर बात कर लेंगे। आप ने असमय फोन कर दिया है। सबूत भेजिए।

भगवान अरविन्द, बीड़ीओ, रियांबडी