
रोल (नागौर)। छावटा रोड़ स्थित गौशाला के पास बुधवार रात अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक छावटा खुर्द निवासी राजेश बुगासरा (28) पुत्र पैमाराम 101 मील पर एलुमिनियम एवं स्टील की दुकान करता था। बुधवार शाम को वह दुकान से गांव छावटा की तरफ जा रहा था। गौशाला के पास अज्ञात ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उसे टोल की एंबुलेंस से इलाज के लिए नागौर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोल पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
माता-पिता बीमार, घर में अकेला कमाने वाला
राजेश स्टील व एलुमिनियम की दुकान से अपना परिवार पाल रहा था। पिता के कैंसर है और मां भी बीमार रहती है। उसकी मौत से पूरा परिवार टूट गया।
घर में मचा कोहराम
जवान बेटे का शव घर पहुंचने पर बुजुर्ग माता-पिता के साथ परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया। पांच साल के मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया, वहीं माता-पिता के बुढापे का सहारा छिन गया। यह देख कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाया। गमहीन माहौल में दोपहर में अंतिम संस्कार किया गया।
‘हेलमेट लगाया होता तो बच जाती जान’
बढ़ते सड़क हादसे को लेकर थानाधिकारी ने बाइक सवारों से हेलमेट लगाने अपील की है। रोल थाना क्षेत्र में बाइक सवारों के बढ़ते हादसों को लेकर थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि हेलमेट पहना होता तो राजेश की जान बच सकती थी। उन्होंने सभी बाइक सवारों से हेलमेट लगाने की अपील की।
Published on:
16 Jun 2023 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
