
4 year old innocent girl burnt alive due to fire in hut
नागौर जिले के गंठिया गांव स्थित एक कुएं पर रहने वाले किसान की झोपड़ी में आग लगने पर उसकी चार वर्षीय पु्त्री जिंदा जल गई। गोटन थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि गंठिया गांव से लांबा जाटान जाने वाले मार्ग पर स्थित एक खेत में गंठिया निवासी मुकेश पुत्र सुखाराम नायक कृषि का कार्य करता है और परिवार सहित वहीं रहता है।
मंगलवार को उसकी चार वर्षीय पुत्री टीना झोपड़ी में सो रही थी। इस दौरान अचानक अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि झोपड़ी को पूरा घेर लिया, जिससे बालिका को बाहर नहीं निकाला जा सका और बालिका आग में जिंदा जल गई। झोपड़ी में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरा सामान जल चुका था। सूचना मिलने पर गोटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोटन चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। गंठिया पटवारी सौरभ चौधरी ने मौके पर पहुंकर मौका मुहायना किया।
गनीमत रही कि बच गया एक साल का बेटा
दरअसल, मुकेश नायक के एक 4 साल की बेटी और एक एक साल का बेटा है। मुकेश की मां बीमार है, इसी वजह से वह दोपहर को अपनी पत्नी के साथ पास के ही खेत में बनी माता-पिता की झोपड़ी पर मां से मिलने के लिए गया था। इस दौरान मुकेश अपने एक साल के बेटे को साथ ले गया, इसलिए वो बच गया। पीछे से खुद की ही झोपड़ी से धुंआ उठता दिखाई दिया तो वापस झोपड़ी की तरफ दौड़ा, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
Published on:
14 Nov 2023 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
