3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूरियर की जीएसटी देने के नाम पर महिला से 1 लाख 20 हजार की ठगी

नागौर जिले के रियांश्यामदास इलाके में साइबर ठग कई नए पैंतरे अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। मंगलवार शाम को दधवाडा ग्राम पंचायत क्षेत्र में कुरियर की जीएसटी के नाम पर साइबर ठगों ने 1 लाख 20 हजार की ठगी कर ली।

2 min read
Google source verification
nagaur nagaur news

साइबर ठगी

- महिला को इंग्लैंड से गिफ्ट आने का दिया झांसा

नागौर जिले के रियांश्यामदास इलाके में साइबर ठग कई नए पैंतरे अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। मंगलवार शाम को दधवाडा ग्राम पंचायत क्षेत्र में कुरियर की जीएसटी के नाम पर साइबर ठगों ने 1 लाख 20 हजार की ठगी कर ली।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालक अपनी मम्मी के मोबाइल से गेम खेल रहा था। इस बीच इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया। बच्चे ने मैसेज पर क्लिक कर लिंक ओपन कर लिया। थोड़ी देर बाद मोबाइल पर विदेशी नम्बर से फ़ोन आया। बालक से पूछा कहां से बोल रहे हैं तो उसने बताया नागौर, राजस्थान, भारत बताया। ठग ने कहा कि पहली बार भारत से फोन आया है। हम आपकोंबड़ा गिफ्ट दे रहे हैं। बालक को घर के किसी सदस्य से बात करवाने को कहा। इस पर बालक ने मां मनीषा कंवर से बात करवाईं। ठग ने मनीषा को पुरी बात बताई और इंग्लैंड से गिफ्ट भेजने के झांसे में लेकर पूरा पता पूछ लिया। दूसरे दिन 9016791796 नम्बर से महिला के पास फ़ोन आया। फोम करने वाले ने कहा दिल्ली एयरपोर्ट से बोल रहा हूं। आपके लिए इंग्लैंड से एक पार्सल आया है। उसके जीएसटी के 18 हजार रुपए लगेंगे। महिला ने लोभ व इंग्लैंड के गिफ्ट के लिए 18 हजार रुपए भेज दिए। ठग ने महिला से और रुपए मांगे तो महिला ने कहा नहीं है। ठग ने महिला को धमकाते हुए कहा आपके लिए विदेश से पार्सल आया है, अगर आप पैसे नहीं भेजेंगे तो दिल्ली पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

इस तरह ठग ने महिला से 47 हजार, 35 हजार , 20 हजार , 18 हजार सहित कुल 1 लाख 20 हजार रुपए की ठगी कर ली।

साबिर ठग ने बुधवार को फिर से फोन कर 44 हजार रुपए भेजने का कहा। बोला। इस पर महिला ने जीरे व अन्य फसल के बेचने पर मिले पूरे 1 लाख 20 हजार रुपए उसके खाते में डलवा दिए। बाद में रुपए नहीं बचने पर महिला ने पति को फोन कर सारी जानकारी दी।

पति ने तुरंत साइबर एक्सपर्ट व पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। साइबर एक्सपर्ट माधाराम काला व नरसी किलक के कहने पर पीडि़त ने तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930, साइबर सेल नागौर व पुलिस थाना गोटन में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

- साइबर एक्सपर्ट ने किया जागरूक

नागौर साइबर थाने के एक्सपर्ट माधाराम काला व नरसी किलक का कहना है कि साइबर ठगों की ओर से जारी फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने, डिजिटल नोटिस का भय दिखाने पर उनके खातों में रुपए जमा नहीं कराए। ऐसे बहुत से फर्जी ईमेल/नोटिस जिसमें आईबी, सीबीआई, इंटरपोल, इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर एवं साइबर अधिकारी होने का दावा कर रुपए जमा करवाने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा कि ठगों की ओर से कूरियर के नाम पर भी ठगी की जा रही है। इस संबंध में सर्तकता बरतें। ऐसे फर्जी प्रकरणों में आमजन डरें नहीं, रुपए जमा करवाने की बजाय संबंधित पुलिस थाना,साइबर थाना, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं।