1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीएम की गाड़ी और मिनी बस में हुई टक्कर, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

लोगों का कहना है कि सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं इसके बाावजूद यहां बेरिकेड्स व डिवाइडर नहीं लगवाए गए हैं।

2 min read
Google source verification

नागौर

image

Abdul Bari

Feb 08, 2019

accident

एसडीएम की गाड़ी और मिनी बस में हुई टक्कर, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

नागौर.
चेनार रोड पर शुक्रवार शाम को दो गाडिय़ों में आमने-सामने की भिड़ंत में गाड़ी में सवार लोगों को मामूली चोटें लग गई। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी डीडवाना कार्यालय का स्टॉफ चुनाव संबंधी कार्य के लिए जिला मुख्यालय आया हुआ था। शाम को काम खत्म होने के बाद वे नागौर से डीडवाना जा रहे थे, उसी दौरान उनकी गाड़ी डीडवाना की तरफ से आ रही एक जोधपुर पासिंग के एक निजी वाहन से भिड़ गई। गनीमत रही कि दोनों ही गाडिय़ों में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं लगी। देर रात तक इस संबंध में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ।

लोगों ने रास्ता कर दिया जाम
चेनार रोड पर आए दिन होने वाली घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने हादसे की जानकारी के बाद रास्ता जाम कर दिया। लोगों का कहना है कि सडक़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं इसके बाावजूद यहां बेरिकेड्स व डिवाइडर नहीं लगवाए गए हैं। हमारी मांग है कि यहां समस्या का समाधान करने के लिए स्थाई रूप से डिवाइडर व बेरिकेड्स लगाए जाए। लोगों का आरोप था कि बार-बार कहने के बावजूद विभागीय अधिकारी इस संबंध में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हाइवे जाम करने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व लोगों से समझाइश की।

आए दिन होते हैं हादसे
जानकारी के अनुसार जाम खुलवाने गए पुलिसकर्मी भीड़ में मौजूद कुछ लोगों से तल्खी से पेश आए जिससे लोग आक्रोशित हो गए व पुलिस हाय-हाय के नारे लगाने लगे। रास्ता जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। इसके बाद कोतवाल श्रवणदास संत मौके पर पहुंचे व लोगों से समझाइश कर उनकी समस्याओं का उचित स्तर पर समाधान करने का आश्वासन देकर रास्ता खुलवाया।

किसी ने दर्ज नहीं कराया मामला लोगों की मदद से पर्यटक वाहन में सवार लोगों के प्राथमिक उपचार करवाया गया। एसडीएम की गाड़ी के मौके से चले जाने के बाद पुलिस ने सूचना देकर गाड़ी को रोल थाने में रुकवाया मिनी बस को भी सडक़ से हटाकर किनारे किया गया। डीडवाना एसडीएम कार्यालय के स्टॉफ दूसरे वाहन से रवाना हुआ।

पुलिस के अनुसार एसडीएम का वाहन हनुमानबाग की तरफ से सडक़ पर चढ रहा था उसी दौरान डीडवाना की तरफ से निजी वाहन आने से गाडिय़ां भिड़ गई। जोधपुर से कुछ लोग डीडवाना में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।


इनका कहना है..

चुनाव संबंधी कार्य के लिए नागौर गया स्टॉफ गाड़ी से वापस लौट रहा था, उसी दौरान दूसरी गाड़ी से उनके वाहन की भिड़ंत हो गई। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। स्टॉफ को लाने के लिए दूसरा वाहन भिजवाया गया है।

उत्तम सिंह, उपखंड अधिकारी, डीडवाना