
लाडनूं. कस्बे स्थित पुलिस चौकी परिसर में शुक्रवार शाम को हुईबैठक में मौजूद सदस्य।
लाडनूं. कस्बे स्थित पुलिस चौकी परिसर में शुक्रवार शाम को सीएलजी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीडवाना सीओ डॉ.दीपक यादव ने की। इस मौके पर इदरीश खां ने कहा कि राहुगेट के पास स्थित एसबीआई की शाखा में सब्जी मंडी शाखा को मर्जकर देने के कारण शहर में यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई गईहै। बैंक में आने वाले लोग राहुगेट के पास आस-पास रोड पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं। ऐसे में राहगीरों व वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने इसके लिए पार्किंग व्यवस्था करने की मांग की। इस पर सीओ यादव ने कहा कि बैंक के मैनेजर को पत्र लिखकर शीघ्र समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। इदरीश खां ने कहा कि बस स्टेण्ड पर स्थित अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी एक होकर कार्रवाईकरें। अधिकारियों के एकमत नहीं होने के कारण अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई फोरी साबित हो जाती है। वहीं बार-बार अतिक्रमण हटाने के नाम पर इन ठेले वालों को भी परेशान कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बस स्टेण्ड व राहुगेटके पास स्थित ठेले वालों को कोईहटाने से पहले उनको कोईजगह उपलब्ध करवाईजाए ताकि उनकी रोजी रोटी चलती रहे। इस मौके पर सदस्यों ने कहा कि शहर में रात आठ बजे बाद भी शराब के ठेकों पर शराब बेची जा रही है। कई ठेके बंद भी हो जाते हैं तो उनके पास ही बने कैंटीनों में शराब की बिक्री होती रहती है। सदस्यों ने इन पर कार्रवाईकरने की मांग की। सीओ यादव ने कहा कि यदि आठ बजे शराब ठेके में यदि शराब बिक रही हैतो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। ठेकेदार या कोईअन्य अवैध रूप से शराब बेच रहा हैतो उसके खिलाफकार्रवाईकी जाएगी। रामेश्वर जाटने शहर में चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफकार्रवाईकरने की मांग की। बैठक में नियमों को ताक पर रखकर चल रहे स्कूली वाहनों, लाडनूं से डीडवाना के बीच अवैध जीपों व अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाईकरने की भी मांग की गई। इस मौके पर जगदीश पारीक, नगरपालिका उपाध्यक्ष भाणू खां टाक, शहरकाजी अयूब अशरफी, शिम्भूसिंह जेतमाल, सुरेन्द्र जांगिड़, गुलाबरानी भोजक आदि मौजूद थे।
Published on:
12 Jan 2018 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
