26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेड़ता सिटी में 52 दिन बाद बारिश की “मुंह दिखाई’, फिर भी लोगों को रास नहीं आई…

शाम को करीब 20 मिनट तक बारिश हुई11 एमएम बारिश दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
मेड़ता सिटी में 52 दिन बाद बारिश की

मेडतासिटी. सड़क पर भरा बारिश का पानी।

मेड़ता सिटी. लंबे समय से बारिश की उम्मीदें लगाए आसमान को ताकते लोगों का इंतजार 52 दिन बाद खत्म हुआ। मेड़ता में 21 जुलाई के बाद सोमवार शाम को करीब 20 मिनट तक बारिश हुई। तहसील विभाग के कानूनगो अधिकारी सुरेश देव नंगलिया ने बताया कि 5 बजे तक 11 एमएम बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली। लेकिन अब भी पर्याप्त बारिश नहीं होने से लोगों में निराशा छाई हुई है।

ब्रह्माकुमारी बहनों ने जेल स्टाफ की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र
मेड़ता सिटी.ईश्वरीय ब्रह्माकुमारी संस्थान मेड़ता की ब्रह्माकुमारी बहनों ने मेड़ता उपकारागृह में सोमवार को जेलर सहित स्टाफ को रक्षासूत्र बांधे। बदले में जेल कार्मिकों ने ब्रह्माकुमारी बहनों को सुरक्षा का वचन दिया।
दरअसल, हर वर्ष ब्रह्माकुमारी बहनों की ओर से मेड़ता उपकारागृह के बंदियों और स्टाफ को राखी बांधी जाती है। लेकिन इस बार मेड़ता जेल में मरम्मत कार्य को लेकर बंदियों को अजमेर व परबतसर जेल में शिफ्ट कर दिए जाने की वजह से इस बार ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहन सुनिता दीदी ने जेलर जयसिंह सिसोदिया, हैड कांस्टेबल मुरली मनोहर बिश्नोई, महिला प्रहरी सुनिता विश्नोई, रामकंवरी को राखी बांधकर परम्परा का निर्वाहन कायम रखा।