31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर में ई ऑक्शन के बाद आवासन मंडल सीलबंद नीलामी से बेचेगा आवास

नागौर में ई ऑक्शन के बाद अब दिसम्बर से ऑफ लाइन निविदा, हर सप्ताह लगा सकेंगे मकानों की बोली, दो चरणों में ई ऑक्शन में बेचे थे मकान, जानकारी के अभाव में नहीं मिल रहा था लोगों को लाभ

2 min read
Google source verification
नागौर में ई ऑक्शन के बाद आवासन मंडल सीलबंद नीलामी से बेचेगा आवास

after e auction rajasthan housing board will sell house offline

नागौर. आवासन मंडल प्रदेश में ई ऑक्शन से निस्तारण में अधिशेष रहे मकानों का निस्तारण सीलबंद नीलामी के जरिए करेगा। गौरतलब है कि मंडल की ओर से ई ऑक्शन के माध्यम से की जा रही मकानों की बिक्री के पहले चरण में 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तथा दूसरे चरण में 18 व 19 नवम्बर को दो दिन मकानों की नीलामी की गई। दोनों चरणों की नीलामी से मंडल को करीब पौने सात करोड़ रुपए की आय हुई है। कुछ लोगों को ऑनलाइन निविदा ज्ञान नहीं होने के कारण तो कुछ सर्वर डाउन रहने, नेट बैंकिंग व एटीएम सपोर्ट नहीं करने के कारण निविदा में भाग नहीं ले पाए।

सब लोगों को नहीं मिलता मौका

गत दिनों हुई संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय की पालना में सीलबंद नीलामी से मकानों का निस्तारण करने की स्वीकृति को लेकर आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि ई आक्शन के प्रथम चरण में लोगों के उत्साह को देखते हुए अधिशेष मकान आमजन को उपलब्ध करवाया जाना आवश्यक है। ई ऑक्शन के लिए उपलब्ध सॉफ्टवेयर की सीमित कार्य क्षमता के कारण बहुत कम आवास एक बार में ई ऑक्शन के लिए उपलब्ध करवाए जा सके हैं तथा तीन दिन की सीमित अवधि के लिए ही ऑक्शन का विकल्प उपलब्ध हो पाता है।

गांवों में नहीं होती जानकारी

छोटे कस्बों व ग्रामीण परिवेश के नागरिक ई ऑक्शन की प्रक्रिया से पूरी तरह परिचित नहीं होने व ऑन लाइन काउंटर की सीमित उपलब्धता जैसी व्यावहारिक कठिनाइयों के रहते उनकी यथोचित भागीदारी नहीं हो पा रही है। साथ ही वृतवार ई ऑक्शन के नीलामी कार्यक्रमों की सूचना जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार पर भी काफी व्यय करना पड़ता है। आवासों का त्वरित गति से निस्तारण करने पूर्व में स्वीकृत 0-25 तथा 0-50 प्रतिशत छूट देय रहेगी। मंडल की ओर से मकानों की निर्धारित आरक्षित दर की पांच प्रतिशत अमानत राशि का भुगतान बैंक ड्राफ्ट या बैंक या चैक से करना होगा। बोली प्रस्ताव खोलने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।

यह रहेगी नीलामी की व्यवस्था

नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक सप्ताह सोमवार सुबह 10 बजे नीलामी प्रारंभ होगी तथा बुधवार को शाम को 4 बजे तक सीलबंद नीलामी प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे। सोमवार व मंगलवार को सुबह 10 से शाम 6 तथा बुधवार को सुबह 10 से 4 बजे तक नीलामी प्रस्ताव लिए जाएंगे। सभी प्राप्त आवेदनों को बुधवार शाम साढे 4 बजे उपस्थित बोलीदाताओं के समक्ष खोला जाएगा। बुधवार को अवकाश होने पर अग्रिम कार्य दिवस को 4 बजे तक सीलबंद निविदा प्राप्त कर साढ़े 4 बजे खोली जाएगी। आवास के लिए न्यूनतम विक्रय मूल्य या उससे अधिक के लिए एकल प्रस्ताव प्राप्त होने पर उसे भी स्वीकृत किया जाएगा।