8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब-हरियाणा के बाद मारवाड़ में पैर पसार रहा कैंसर, तेजी से बढ़ रहे मरीज

फसलों में उर्वरकों व कीटनाशकों की बढ़ती मात्रा से खान-पान की चीजों में रसायनों की बढ़ रही है मात्रा, जो बन रही कैंसर की वजह, सरकारी रोक के बावजूद खुलेआम बिक रहे तम्बाकू उत्पाद, उत्पादकों ने निकाले नए-नए तरीके, जागरुकता एवं समय पर उपचार से बच सकते हैं जानलेवा बीमारी कैंसर से

3 min read
Google source verification
Breast Size Increase Cancer Risk Uncovering the Truth

नागौर. स्वास्थ्य की दृष्टि से भारत में कैंसर एक प्रमुख चिंता का विषय है। देश में हर साल लगभग 1.1 मिलियन मामले कैंसर के सामने आते हैं। यदि राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में भी कैंसर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कैंसर मरीजों की संख्या के अनुसार राजस्थान देश में आठवें नम्बर है। कुछ सालों पहले तक जहां राजस्थान के मारवाड़ में कैंसर मरीज बहुत कम मिलते थे, वहां आज यह बीमारी तेजी से अपने पैर पसार रही है। यह बेहद चिंताजनक आंकड़ा है। भारत में तेजी से बढ़ रही कैंसर की बीमारी को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने व शुरुआती निदान के लिए 7 नवम्बर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी।

देशभर में कैंसर मरीजों की संख्या में राजस्थान टॉप-10 में है। नए आंकड़ों के अनुसार राजस्थान का देश में 8वां स्थान है। राजस्थान सहित देशभर में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। खासकर पिछले पांच सालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। राजस्थान में इस दौरान मरीजों का आंकड़ा 69 हजार से बढकऱ 76 हजार 665 तक पहुंच गया है। देश में 2019 में 13.58 लाख कैंसर रोगी थे, जो दिसम्बर 2023 तक 14.96 लाख हो गए। अधिकांश मामले मुख कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के देखने को मिल रहे हैं। कैंसर से मौतें घटने की बजाय बढ़ रही हैं। हर पांच साल में करीब 15 प्रतिशत मौतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

83 उत्पाद कैंसर के इलाज उपलब्ध

कैंसर रोगियों को रियायती दरों पर दवा उपलब्ध हो सके इसके लिए 131 कैंसर रोधी अनुसूचित दवा की अधिकतम दर तय की गई है। 43 कैंसर रोधी गैर अनुसूचित दवा के व्यापार मार्जिन को भी सीमित किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर भी 83 उत्पाद कैंसर के इलाज के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

जागरुकता से रोक सकते हैं कैंसर

चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि कैंसर के लिए जिम्मेदार 70 प्रतिशत कारणों को रोका जा सकता है। इनमें रासायनिक और वायुमंडलीय प्रदूषण, अस्वास्थ्यकर खान-पान की आदतें, गतिहीन जीवनशैली और संक्रमण शामिल हैं। यदि कैंसर को शुरुआती चरण में पहचान लिया जाए तो अधिक सफल उपचार और बचने की संभावना अधिक होती है।

ये हैं कैंसर के लक्षण

- बिना किसी ज्ञात कारण के अचानक वजन कम होना।

- हर समय अत्यधिक थकान महसूस होना।

- बुखार जो कम नहीं होता या बार-बार आता रहता है।

- त्वचा के रंग या बनावट में परिवर्तन।

- शरीर के किसी भी भाग में गांठ, चाहे दर्द हो या नहीं।

- शरीर के किसी भी भाग से असामान्य स्राव या रक्तस्राव।

- त्वचा या मुंह पर घाव या अल्सर जो ठीक नहीं होते। किसी भी व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से परामर्श लें। इन लक्षणों का हमेशा यह मतलब नहीं होता कि आपको कैंसर है। इनके कई गैर-कैंसर संबंधी कारण भी हो सकते हैं, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श करने की आवश्यकता है।

सलाह लेकर करें कीटनाशकों का उपयोग

यह बात सही है कि अंधाधुंध तरीके से फसलों एवं सब्जियों में कीटनाशकों व उर्वरकों का उपयोग कैंसर की वजह बन रहा है। आजकल किसान दुकानदार की सलाह पर ऐसे कीटनाशकों का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें सक्रिय तत्व ज्यादा होते हैं। ऐसे तत्व अनाज, दलहन व सब्जियों के माध्यम से हमारे शरीर में चले जाते हैं और कैंसर का कारण बनते हैं। किसानों को हमेशा जितनी आवश्यकता है, उतने ही उर्वरक व कीटनाशक डालने चाहिए और वो भी कृषि विशेषज्ञों की सलाह लेकर। दुकानदार अधिक मुनाफे के चक्कर में रहते हैं।

- हरीश मेहरा, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग, नागौर

खान-पान व लाइफ स्टाइल जिम्मेदार

हमारे क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसके पीछे मुख्य वजह हमारा खान-पान और बदलती लाइफ स्टाइल है। बाहर का खाना, डिब्बा बंद भोजन, फास्ट फूड, तम्बाकू सेवन, नशा आदि कैंसर के जासेखिम को बढ़ाता है। इसके साथ फसलों में उर्वरकों व पेस्टिसाइड का अत्यधिक उपयोग भी खतरा है।

- डॉ. सहदेव चौधरी, एमडी फिजिशियन, जेएलएन अस्पताल, नागौर