23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर में आरओबी के बाद अब बीकानेर रोड रेलवे फाटक पर बनेगा अंडरब्रिज

नागौर. शहर के बीकानेर रोड रेलवे फाटक पर पिछले करीब 9 साल से प्रतीक्षित रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) के लिए बजट की स्वीकृति मिल गई है। सरकार ने आयूबी के लिए 6 करोड 69 लाख रुपए का बजट दिया है। एनएच अधिकारियों ने टेंडर लगा दिया है, जो 25 मार्च को खुलेगा। यहां आरओबी का काम […]

2 min read
Google source verification
RUB Nagaur

नागौर. शहर के बीकानेर रोड रेलवे फाटक पर पिछले करीब 9 साल से प्रतीक्षित रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) के लिए बजट की स्वीकृति मिल गई है। सरकार ने आयूबी के लिए 6 करोड 69 लाख रुपए का बजट दिया है। एनएच अधिकारियों ने टेंडर लगा दिया है, जो 25 मार्च को खुलेगा। यहां आरओबी का काम लगभग पूरा होने को है, इसके बाद अब जल्द ही यहां आरयूबी का काम शुरू होगा।

‘यू’ आकार का बनेगा आरयूबी,

बीकानेर रोड रेलवे फाटक पर करीब 13 फीट चौड़ा व 230 मीटर लम्बाआरयूबी बनेगा, जिसकी ऊंचाई 9 फीट होगी। आरयूबी‘यू’ आकार में बनेगा, जो एफसीआई गोदाम की तरफ से आने वाले रास्ते पर पटरियों के सहारे शुरू होकर वर्तमान में संचालित फाटक के नीचे से निकलकर वापस घूमकर एलआईसी कार्यालय की तरफ निकलेगा। आरयूबी की चौड़ाई इतनी होगी कि दो कारें एक साथ निकल सकेंगी।

पत्रिका ने उठाया मुद्दा

बीकानेर रोड रेलवे फाटक पर आरयूबी के लिए वर्ष 2016 में 3.80 करोड़ रुपए की स्वीकृति राज्य सरकार ने जारी की थी। लेकिन एनएच व नगर परिषद के तत्कालीन अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट भेज दी, जिसके कारण काम को गति नहीं मिल पाई। इसके बाद एनएच के तत्कालीन एक्सईएन सीबी खुड़ीवाल ने दुबारा प्रयास कर रेलवे से जीएडी अप्रूव करवाई तथा लेकिन मामला रेलवे व पीडब्ल्यूडी के बीच लटक गया। राजस्थान पत्रिका ने समय-समय पर समाचार प्रकाशित कर बताया कि आरओबी बनने के बावजूद फाटक के आसपास की कॉलोनियों के लिए आरयूबी की आवश्यकता रहेगी। वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी आरयूबी के लिए काफी प्रयास किए, जिसके परिणामस्वरूप अब 6.69 करोड़ की स्वीकृति मिली है।

आसपास की दुकानों को नहीं होगा नुकसान

एनएच अधिकारियों ने आरयूबी की डिजाइन इस प्रकार तैयार की है, जिससे फाटक के आसपास की दुकानों एवं होटलों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। आरयूबी बनने से फाटक के आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले शहरवासियों को रेलवे पटरियों पार करने के लिए आरओबी पर दो किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, वे 230 मीटर के आरयूबी से पटरियां पार कर लेंगे।

टेंडर जारी कर दिए

बीकानेर रोड रेलवे फाटक पर आरयूबी के लिए 6.69 करोड़ के बजट की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर जारी कर दिए हैं। मार्च में टेंडर खोलकर जल्द से जल्द काम पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।

- दीपक परिहार, एक्सईएन, एनएच, नागौर