
एक अगस्त को अदालत में आरोप सुनाए जाएंगे।
नागौर. तकरीबन दस माह पूर्व अदालत के बाहर दिनदहाड़े हुई सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को एक अगस्त को अदालत में आरोप सुनाए जाएंगे। इस मामले में गिरफ्तार नौ में से तीन आरोपी दिल्ली की तिहाड़ तो शेष अजमेर जेल में बंद हैं। एक नाबालिग अजमेर के बाल अपचारी केन्द्र में है। हत्याकाण्ड के मास्टर माइण्ड अनिल उर्फ छोटिया अब भी फरार है, जबकि एक शूटर केशव उर्फ गोलू फरीदाबाद जेल में बंद है, उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाना बाकी है।
सूत्रों के अनुसार शहर की अदालत में इन सभी आरोपियों को एक अगस्त को पेश होना है। इस दिन सभी को आरोप सुनाए जाएंगे। ऐसे में दिल्ली की तिहाड़ जेल से आने वाले गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति, अक्षय उर्फ सचिन और अनूप ढावा को पूरी सुरक्षा से यहां पेश किया जाना ही है, अजमेर में बंद छह अन्य आरोपियों की भी जिम्मेदारी पुलिस की है। संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या का बदला लेने के लिए शूटर लोकेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह समेत चार जने पहले से ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस को इन आरोपियों की पेशी अथवा मेडिकल के दौरान हमले की आशंका/सूचना भी समय-समय पर मिलती रही है। चार-पांच दिन पहले जयपुर से भरतपुर कोर्ट पेश होने जा रहे कुलदीप सिंह जघीना की दिनदहाड़े आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की निगरानी में हुई हत्या ने नई मुश्किल पैदा कर दी है। तिहाड़ जेल में बंद दीपक उर्फ दीप्ति, अक्षय उर्फ सचिन व अनूप ढावा तीनों हार्डकोर अपराधी हैं , जबकि दो बार दिल्ली से वहां की पुलिस ट्रेन पर यहां ला चुकी है।
सूत्र बताते हैं कि इनकी सुरक्षा के लिए पहले भी अदालत में तय हो चुका था कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद तीनों हार्डकोर अपराधियों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो, हालांकि अभी तक एक भी सुनवाई वीसी से नहीं हो पाई है। अब अदालत में एक अगस्त को होने वाली सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों की पेशी और उनकी सुरक्षा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। वैसे भले ही वीसी के जरिए सुनवाई हो पर चार्ज सुनाते वक्त सभी आरोपियों को अदालत में मौजूद रहना होगा। ऐसे में पुलिस की मुश्किल बढ़ गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की जा चुकी है।
दो की जमानत हाईकोर्ट से खारिज
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के आरोपी संदीप लांबा उर्फ गोलू और जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू की जमानत अर्जी खारिज कर दी। एक-दो अन्य आरोपियों ने भी अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन ये अस्वीकार कर दी गई। संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के आरोप में नौ जनों को गिरफ्तार किया गया था, एक नाबालिग भी निरुद्ध है। दीपक उर्फ दीप्ति, अक्षय उर्फ सचिन, अनूप दावा तिहाड़ तो बजरंग लाल, सुनील उर्फ पण्डित, संदीप लाम्बा उर्फ गोलू, जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, नवीन उर्फ नवीन सेठ, प्रवीण उर्फ पप्पल अजमेर जेल में बंद हैं। निरुद्ध एक किशोर भी अजमेर के बाल अपचारी केन्द्र में है। इस मामले में चौथे शूटर केशव उर्फ गोलू फरीदाबाद जेल से आना बाकी है तो अनिल उर्फ छोटिया अब तक फरार चल रहा है।
पग-पग पर मुश्किल
सूत्रों का कहना है कि अब आरोपियों की पेशी और सुरक्षा पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी हो गई है। अदालत के आरोपियों को पेश करने के आदेश के बाद इनका तिहाड़/अजमेर जेल से सुरक्षित आना और पेश होना बड़ी चुनौती बन गया है। मुखबिरों से समय-समय पर मिली सूचना के मुताबिक संदीप उर्फ शेट्टी गैंग के शूटर भी बदला लेने की फि राक में घूम रहे हैं। ऐसे में पुलिस किसी तरह का रिस्क नहीं लेगी। एसपी राममूर्ति जोशी पहले ही बंदियों की सुरक्षा को लेकर संबंधित पुलिस अफसरों को दिशा-निर्देश दे चुके हैं।
चार्जशीट में तीन नए नाम
पुलिस की ओर से पेश संदीप उर्फ शेट्टी हत्याकाण्ड के आरोप में गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति, अक्षय उर्फ सचिन, अनूप ढावा, बजरंग लाल आदि की चार्जशीट में तीन नए नाम का जिक्र है। इसमें सुमित सरपंच, प्रदीप उर्फ बल्लू व रवि यादव के खिलाफ अनुसंधान की बात भी कही गई है। रवि यादव गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति का भांजा है। ये हत्या के बाद दीपक उर्फ दीप्ति समेत अन्य आरोपियों की फरारी काटने में मदद करने के आरोपी है। इन तीनों ने ना सिर्फ आरोपियों को छिपाने की मदद की बल्कि रकम समेत अन्य इंतजाम भी किए। हत्या के बाद बाइक से जाने वाले मुख्य आरोपी सुनील उर्फ पण्डित के जयपुर स्थित कस्तूरी भवन धर्मशाला में भी रुकने का भी जिक्र भी किया गया है। नोखा से गिरफ्तार बजरंग लाल की भी भूमिका अहम बताते हुए आरोपियों को राजस्थान में रुकवाने के साथ योजना में हर तरह से शामिल होने का उल्लेख है।
यह है मामला
नागौर जेल से जमानत पर रिहा होने के सात दिन बाद गत 19 सितम्बर को पेशी पर आए सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की अदालत के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामला पूरे राजस्थान में चर्चित हुआ। एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर एएसपी राजेश मीना, डीडवाना एएसपी विमल सिंह, तत्कालीन सीओ विनोद कुमार सीपा, एसआई सिद्धार्थ प्रजापत समेत अन्य की अलग-अलग टीमों ले लम्बी कोशिश के बाद अधिकांश आरोपी गिरफ्तार कर लिए। इनामी बदमाश अनिल उर्फ छोटिया अभी तक फरार चल रहा है।
इनका कहना
राजस्थान समेत आठ राज्यों की ही नहीं नेपाल तक की खाक छानकर पुलिस टीम ने लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। करीब चार-पांच महीने की लम्बी मशक्कत के बाद अब सिर्फ इनामी अनिल उर्फ छोटिया को पकडऩा बाकी है। फरीदाबाद जेल में बंद शूटर केशव उर्फ गोलू को लाने का प्रयास किया जा रहा है। हत्या के प्रयुक्त हथियार दिल्ली पुलिस से लिए जाने का काम बाकी है।
-अशोक बिसु, आईओ (खींवसर थाना प्रभारी)
००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
एक अगस्त को सभी आरोपियों को अदालत में चार्ज सुनाए जाने है। इनकी सुरक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र लगा रखा है। तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति, अक्षय उर्फ सचिन और अनूप ढावा हार्डकोर क्रिमिनल है, ऐसे में उनकी सुरक्षा का पुलिस को ज्यादा ध्यान रखना होगा, पहले दो बार सुनवाई में इन्हें ट्रेन से लाया गया था। पहले भी इनकी हत्या के लिए रेकी करते बदमाश पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
-महावीर विश्नोई, एडवोकेट नागौर (दीपक उर्फ दीप्ति समेत पांच आरोपियों के वकील)
Published on:
17 Jul 2023 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
