
Alternative route started being prepared near the tracks
नागौर शहर के बीकानेर रेलवे फाटक (सी-61) पर बन रहे आरओबी के लिए फाटक बंद करने से पहले वैकल्पिक रास्ता तैयार करने का काम बुधवार को शुरू हो गया। पटरियों के सहारे एफसीआई गोदाम से आगे खातेदारी की जमीन से रास्ता निकालने के लिए गत सप्ताह एसडीएम की मौजूदगी में पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा के हस्तक्षेप से किसानों की ओर से दी गई सहमति के बाद अस्थाई रास्ता तैयार करने के लिए काम शुरू किया गया है। साथ ही रेलवे की ओर से पटरियों के सहारे की जा रही फेंसिंग के कार्य को भी कुछ समय के लिए रुकवा दिया गया है। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि फाटक बंद करने से पहले वैकल्पिक रास्ता तैयार कराया जाएगा, इसके लिए काम शुरू कर दिया है, जैसे ही मार्ग तैयार हो जाएगा, उसके बाद फाटक को बंद करके पटरियों के पास आरओबी का काम शुरू किया जाएगा। फाटक बंद करने की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
स्थाई नहीं अस्थाई होगा मार्ग
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिन किसानों ने अपने खेत से रास्ता निकालने की सहमति दी है, वो केवल आरओबी बनने तक ही है। जैसे ही आरओबी बनकर तैयार हो जाएगा, किसान रास्ता भी बंद कर देंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए रास्ता तैयार करवाया जा रहा है। एक खेत के पास रास्ते की पूरी जमीन है, इसलिए वहां रेलवे की जमीन को मिलाकर चौड़ा रास्ता तैयार किया जा रहा है, लेकिन दूसरे खेत के पास जमीन नहीं होने के कारण एक तरफ का रास्ता रेलवे की जमीन से निकलेगा, जबकि दूसरी तरफ का रास्ता खेल से निकाला जाएगा, इसके लिए आने व जाने वाले रास्ते के बीच खेत की तारबंदी यथावत रखी जाएगा। खेत से निकलने वाले रास्ते के सहारे एक ओर तारबंदी की जाएगी, जो काम पूरा होने के बाद हटाकर रास्ता बंद कर दिया जाएगा।
शहरवासियों की मांग पर खुला रास्ता
गौरतलब है कि फाटक बंद रहने के दौरान एनएच के अधिकारियों ने बासनी पुल व सलेऊ रोड होते हुए वैकल्पिक रास्ता बताया था, लेकिन शहरवासियों ने पटरियों के सहारे रास्ता तैयार करने की मांग की, जिस पर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने एसडीएम सुनील कुमार व एनएच के अधिकारियों को इस दिशा में काम करने के लिए निर्देश दिए। उधर, पूर्व सांसद मिर्धा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने किसानों से बात कर सहमति दिलाई। जिसके बाद अब अस्थाई रास्ता तैयार करने का काम शुरू हुआ है।
काम शुरू करवा दिया है
जिला कलक्टर एवं एसडीएम के निर्देशों के बाद पटरियों के सहारे डीडवाना बायपास फाटक तक अस्थाई रास्ता तैयार करने का काम बुधवार को शुरू करवा दिया। फाटक बंद करने की तिथि अभी तय नहीं हुई है, जल्द ही रास्ता तैयार करके अनुमति ली जाएगी।
- राहुल पंवार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, एनएच, नागौर
Published on:
11 Jan 2024 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
