22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वे में उलझी ‘अमृत’ की आपूर्ति

गर्मी बढऩे के साथ ही शहर सहित ब्लॉक के गांवों में पानी के लिए मारामारी मचने लगी है। लोगों को दूरदराज से पानी जुटाना पड़ रहा है। कहीं तो हालात बहुत खराब होने लगे हैं, लोग अपने स्तर पर टैंकरों का जुगाड़ कर काम चला रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

babulal tak

May 11, 2017

इसके अलावा पशु-पक्षियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। शहर की बात करें तो ऊंचाई वाले स्थानों पर नलों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में लोगों को जरूरत का पानी जुटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कहीं-कहीं तो टैंकर मंगवाकर पानी जुटाना जा रहा है। जलदाय विभाग के अनुसार शहर के समस्याग्रस्त क्षेत्रों में विशेष जलापूर्ति के लिए नगर पालिका को चिट्ठी लिखी गई है। जहां पानी की जरूरत ज्यादा है, वहां टैंकरों से जलापूर्ति के लिए सर्वे करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जो क्षेत्र समस्याग्रस्त है, उसमें दस लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से जलापूर्ति के लिए टैंकर ट्रांस्पोर्टेशन किया जाता है। इधर, कुचामन के पानी में टीडीएस व नाइट्रेट की मात्रा काफी ज्यादा है। इसके अलावा फ्लोराइड की समस्या भी है। इससे पानी खारापन लिए होता है। हालांकि कुचामन शहर व ब्लॉक के किसी भी गांव में अभी टैंकरों से कहीं भी जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है।

कागजी कार्रवाई के फेर में उलझी राजश्री

शहर में इन जगहों का सर्वे शुरू
जलदाय विभाग की ओर से नौखवालों की ढाणी, विकास स्कूल के पीछे न्यू कॉलोनी, पारीक कॉलोनी का कुछ एरिया, बरला के वास में कुछ एरिया, डुमानी की ढाणी, कड़वा का बाछड़ा, प्रतापनगर, गोदावरी गार्डन के आसपास का एरिया, बुडसू रोड पर गुर्जर बस्ती का सर्वे करवाया जा रहा है। यदि इन जगहों पर जरूरत हुई तो जल्द ही पानी की आपूर्ति की जाएगी।

खेल प्रतिभाओं को निखारेंगे शिक्षक
इन गांवों में हालात विकट
जलदाय विभाग के अनुसार ब्लॉक के कुछ गांव पेयजल की समस्या से ज्यादा ग्रस्त है। इन गांवों में विभाग ने सर्वे करवाना शुरू कर दिया है। यदि इन गांवों में डिमांड हुई तो जल्द ही टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी। पेयजल समस्या ग्रस्त गांवों में करखेड़ी, परेवड़ी, राजपुराहनुमानपुरा पदमपुरा, चरगोट, त्रिशुल्या, आनंदपुरा, आसनपुरा, खारिया रामनगर, श्रवणपुरा में काला भाटा की ढाणी व रावा में खाखलों की ढाणी शामिल है। हालांकि विभाग ने राजपुरा में नया ट्यूबवैल चालू कर दिया है।

पेयजल योजना को अभी स्वीकृति का इंतजार
विधायक विजयसिंह चौधरी के प्रयास से अभी हाल ही में जलदाय विभाग ने पेयजल योजना के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाए हैं, लेकिन इस योजना के प्रस्तावों को अभी स्वीकृति का इंतजार है। योजना के तहत रूपपुरा लिफ्ट कैनाल से शहर को जलापूर्ति की जानी है। इसके तहत विभिन्न कार्य किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार योजना को जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी।

ट्यूबवैलों में गहराया जलस्तर
ब्लॉक के ट्यूबवैलों में जलस्तर गहरा गया है। जानकारों के अनुसार पानी करीब छह सौ फीट नीचे चला गया है। वहां से निकला पानी भी खारा ही निकल रहा है। कुचामन शहर में तो कुछ ही जगहों पर पानी बचा है। ऐसे में जलदाय विभाग आसपास के गांवों से पानी का जुगाड़ कर शहर में आपूर्ति कर रहा है।

कुचामन शहर और ब्लॉक के समस्याग्रस्त गांवों को चिह्नित कर सर्वे करवाया जा रहा है। इस संबंध में नगर पालिका को चिट्ठी भी लिखी गई है। जहां डिमांड आएगी, वहां टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। राजपुरा में ज्यादा समस्या होने पर वहां ट्यूबवैल चालू करवाया गया है।
- ऋषि कुमार शर्मा, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, कुचामनसिटी

ये भी पढ़ें

image