21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंदपाल की पत्नी का राज कंवर का बड़ा बयान, ‘अंतिम समय में उनका चेहरा भी देखना नसीब नहीं हुआ, भाजपा को भुगतना पड़ेगा परिणाम’

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification

नागौर

image

rohit sharma

Oct 30, 2018

नागौर/लाडनूं।

आनंदपाल एनकाउंटर प्रकरण को लेकर नाराज चल रहे रावणा राजपूत समाज ने सर्वसमाज को साथ लेकर आगामी विधानसभा में भाजपा को झटका देने की रणनीति बना रखी है। इसके चलते आनंदपाल की पत्नी राज कंवर ने मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू होकर गांव सांवराद में हुए घटनाक्रम पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने anandpal encounterकहा कि सता पक्ष ने हम पर बहुत ही अन्याय किया। जिसका परिणाम भाजपा को भुगतना पड़ेगा।

आनंदपाल की मां निर्मल कंवर व पत्नी राज कंवर दोनों ने एक साथ समाज के सहयोग से अपनी लड़ाई को जारी रख रही हैं। उनका कहना है अंतिम समय पर भी हमें उनका चेहरा तक देखना नसीब नहीं हो पाया। परिवार के राशन-पानी, फोन जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं तक बंद कर दी। एक बेटी चीनू अभी भी विदेश में है जबकि समाज व परिवार के काफी लोगो पर झूठे मामले दर्ज कर रखे हैं। चुनाव लडऩे के सवाल पर कहा कि लाडनूं भूतोडिय़ा ग्राउंड में 1 नवंबर को सुबह 11 बजे सर्वसमाज की उपस्थिति में सभा आयोजित कर अपना निर्णय घोषित किया जाएगा।


वहीं खबर है की आनंदपाल एनकाउंटर मामले में नाराज़ रावणा राजपूत समाज आनंदपाल की मां निर्मल कंवर को क्षेत्र से चुनाव लड़ाने के लिए तैयारी कर रहा है। हाल ही में डीडवाना के रावणा राजपूत छात्रावास में समाज का तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ था। इस दौरान गैंगेस्टर आनंदपाल की माता निर्मल कंवर के सानिध्य में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान समाज वक्ताओं ने आनंदपाल के कथित फर्जी एनकाउण्डर का आरोप लगाते हुए, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा के खिलाफ मतदान का संकल्प लिया।

साथ ही वक्ताओं ने नागौर जिले की 10 में से 2 सीटों पर चुनाव लड़ने और 8 पर सोच समझकर भाजपा के विरोध में मतदान का संकल्प लिया। इस दौरान रावणा राजपूत समाज के युवा जिला अध्यक्ष श्यामसिंह अड़वड़ ने कहा कि लाडनूं से माताजी निर्मल कंवर निर्दलीय चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस को समाज का साथ लेना है तो 200 में से केवल एक लाडनूं सीट आनंदपाल परिवार के लिए छोड़ दे। उन्होंने लाडनूं से निर्मल कंवर व डेगाना से जदयू प्रत्याशी रणवीर सिंह रावणा के समर्थन में मतदान करने व जिले भर के समाज बन्धुओं से तन मन धन से सहयोग की अपील की।