scriptवीडियो में जानिए, आनंदपाल की मां ने मुख्यमंत्री से क्यों कहा- हमें घर आकर गोली मार दो! | Anandpals mother asked the chief minister to come home and shoot me | Patrika News
नागौर

वीडियो में जानिए, आनंदपाल की मां ने मुख्यमंत्री से क्यों कहा- हमें घर आकर गोली मार दो!

पुलिस पर झूठा मामला दर्ज करने का आरोप, डिप्टी ने कहा- हमारी कोई दुश्मनी नहीं

नागौरDec 14, 2017 / 12:50 pm

shyam choudhary

Anandpals mother

Anandpals mother asked the chief minister to come home and shoot me

नागौर/लाडनूं. गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की मां निर्मल कंवर ने एक बार पुलिस पर उसके परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में निर्मल कंवर ने कहा कि मंगलवार को डीडवाना पेशी पर लाए गए उसके बेटे रूपेन्द्रपाल उर्फ विक्की पर पुलिस ने झूठा मामला दर्ज किया है। विक्की पुलिसकर्मियों से जब पूरी तरह घिरा हुआ था तो उसने धक्का-मुक्की कैसे कर दी। निर्मल कंवर ने यह भी आरोप लगाया कि या तो पुलिस रूपेन्द्रपाल को पेशी पर ही नहीं लाती है और लाती है तो उस पर झूठे आरोप लगाकर मुकदमे दर्ज कर लेती है। पेशी के समय वह तो पुलिस द्वारा पूरी तरह से बंधा हुआ रहता है। ऐसे में रूपेन्द्रपाल कैसे किसी को धमका व गालीगलौच कर सकता है।
उन्होंने कहा कि रूपेन्द्र पर झूठा मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस वाकये की वीडियोग्राफी करवाई है तो उसे सीडी उपलब्ध करवाए। हम उसकी जांच करवाएंगे। जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है। हमारे परिवार को बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमें मारना ही चाहती है तो हमारे घर पर आकर ही मार दे। हम लिखकर देने को तैयार हैं।
उधर, डीडवाना वृत्ताधिकारी (प्रशिक्षु आईपीएस) दीपक यादव ने कहा कि रूपेन्द्र ने पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ उनसे भी बदसलूकी की, जिसके चलते उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। यादव ने यह भी कहा है कि रूपेन्द्र या उसके परिवार से उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है जो वे जानबूझकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगे। कानून व्यवस्था तोडऩे वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा, फिर चाहे वह कोई भी हो।
गौरतलब है कि कुख्यात गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद उसके छोटे भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की को मंगल डीडवाना के अपर जिला एवम सेशन न्यायालय में पेश किया गया। उसके साथ आनन्दपाल के चाचा दामोदर सिंह को भी पेशी पर लाया गया। इस मौके पर उन्हें लाडनूं में एक दुकान में लूटपाट करने का आरोप में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जिस पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आगामी पेशी के आदेश दिए। पेशी के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और समूचे कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया। पेशी के दौरान एक बार फिर रूपेन्द्रपाल उर्फ विक्की ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की व गाली-गलौच किया। ऐसा करने पर पुलिस ने उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है। पेशी के दौरान आनंदपाल का चाचा दामोदरसिंह भी उसके साथ था। डीडवाना वृत्ताधिकारी दीपक यादव ने बताया कि दोनों को जैसे ही कोर्ट में बनी हवालात में डालने लगे तो उन्होंने आंखों ही आंखों में कुछ इशारा किया, जिस पर उन्हें टोका तो वे चालानी गार्ड व सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से उलझ गए।

Hindi News / Nagaur / वीडियो में जानिए, आनंदपाल की मां ने मुख्यमंत्री से क्यों कहा- हमें घर आकर गोली मार दो!

ट्रेंडिंग वीडियो