
नागौर. जिला मुख्यालय के श्री बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय, नागौर में रिक्त रही सीटों पर विद्यार्थी 16 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सत्र 2024-25 में स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष के लिए श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के किलए 8 अगस्त से वापस पोर्टल खोला गया है।
स्नातक प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ. प्रेमसिंह बुगासरा ने बताया कि इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से अपना आवेदन पत्र 16 अगस्त तक भरना सुनिश्चित करें। रिक्त स्थानों पर प्राप्त आवेदन पत्रों का 17 अगस्त तक सत्यापन कर 20 अगस्त को सूची का प्रकाशन किया जाएगा। प्रकाशित वरीयता सूची के विद्यार्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं ई-मित्र पर पोस्टिंग का कार्य 24 अगस्त तक किया जाएगा। शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि भी 24 अगस्त रहेगी। प्रवेशित विद्यार्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 27 अगस्त को किया जाएगा।
प्रथम वर्ष में खाली सीटों की स्थिति
कक्षा - श्रेणी
बीए - ईडब्ल्यूएस, एसटी, एमबीसी
बीकॉम - सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी, एमबीसी
बीएससी गणित - ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, एमबीसी
बीएससी बायोलॉजी - ईडब्ल्यूएस, एसटी, एमबीसी
इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय पांचला सिद्धा व राजकीय महाविद्यालय खजवाना में कला प्रथम वर्ष में सीटें रिक्त हैं। पांचला सिद्धा महाविद्यालय में ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी व एमबीसी की सीटें रिक्त हैं, जबकि खजवाना महाविद्यालय में ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी व एमबीसी की सीटें रिक्त हैं।
Updated on:
10 Aug 2024 11:34 am
Published on:
10 Aug 2024 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
