23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरियादी अशरफ ने ही रचा लूट का ड्रामा, 24 घंटे में गिरफ्तार

अशरफ सहित कुल चार आरोपियों ने रविवार को बनाई थी योजना, पुलिस की कराई परेड

2 min read
Google source verification
Ashraf  ali

Ashraf planned loot drama, arrested in 24 hours

बड़ी खाटू (नागौर). जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र के केराप गांव के पास गुरुवार को दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल चालक से 14 लाख रुपए लूटने की वारदात का पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद 24 घंटे से भी कम समय में शुक्रवार को खुलासा कर दिया। दरअसल, लूट का ड्रामा फरियादी अरशफ ने ही अन्य तीन बदमाशों के साथ मिलकर रचा था, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए शेरानी आबाद निवासी अशरफ अली पुत्र जफरूदीन को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने व लूट का खुलासा करने के लिए डीडवाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य के नेतृत्व में डीडवाना वृत्ताधिकारी रघुवीरप्रसाद व छह थानों की पुलिस जुटी हुई थी।

डीडवाना एएसपी नितेश आर्य ने बताया कि अशरफ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह शेरानी आबाद में चाय की दुकान करता है तथा गांव में किसी की रकम या अन्य सामग्री पहुंचाने व लाने का काम भी करता है, जिसके बदले वह मजदूरी लेता है। फरियादी अशरफ ने बताया कि 21 फरवरी को शेरानी आबाद निवासी कादिर ने अशरफ अली को 7 लाख रुपए डीडवाना में देने के लिए कहा, जिस पर अशरफ अली ने सात लाख रुपए कादिर से तथा 7 लाख रुपए इलियास से लेकर डीडवाना के लिए मोटरसाइकिल पर रवाना हो गया। केराप से आगे निकलते ही दो नकाबपोश मोटरसाइकिल चालकों ने उसकी मोटरसाइकिल से टक्कर मार कर नीचे गिराया तथा 14 लाख रुपए एवं मोबाइल फोन लूट कर ले गए।

भिंचावा में पहले ही सहमति से दे दिए थे रुपए
रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने देखा कि अशरफ के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है और न ही मोटरसाइकिल के कोई खरोंच आई, इससे उनका शक अशरफ पर गहरा गया। पुलिस ने रास्ते पर लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तथा अशरफ के फोन पर बात करने वालों की कॉल डिटेल निकाली तो सामने आया कि वारदात से पूर्व फरियादी ने हाकम अली से बात की। इस पर पुलिस ने अशरफ से सख्ती से पूछताछ की, जिस पर उसने बताया कि गांव के ही हाकम अली उर्फ हाकुडा पुत्र गन्नी मोहम्मद के साथ मिल कर उसने गत 17 फरवरी को लूट की योजना बनाई। गुरुवार को जैसे ही अशरफ रुपए लेकर रवाना हुआ, उसने हाकम अली को फोन कर रवाना होने की सूचना दे दी, जिस पर हाकम अली अन्य दो मनोज उर्फ मुन्ना पुत्र सोहन बावरी निवासी सिगरावट और कालू निवासी गंगानगर के साथ मोटरसाइकिल से आया और भिंचावा गांव के पास रकम लेकर चला गया। हाकम अली के दोनों साथियों ने अशरफ की मोटरसाइकिल का पीछा कर योजना के मुताबिक नीचे गिरा दिया व वहां से फरार हो गए।

ये रहे टीम में शामिल

लूट की वारदात का कम समय में खुलासा करने के लिए बड़ी खाटू थानाधिकारी फूलचंद, जायल थानाधिकारी पांचूराम, खुनखुना थानाधिकारी राजपालसिंह, डीडवाना थानाधिकारी जगदीश मीणा, खुनखुना थानाप्रभारी रह चुके देवीलाल सहित छह थानों की पुलिस को लगाया गया। पुलिस टीमों ने अंबाली, शेरानी आबाद, बरनेल, कठौती, हमीरपुर सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी तथा देर रात तक नाकाबंदी जारी रखी, वहीं हाईवे के नजदीक होटलों, टोल नाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे पुलिस को सफलता की राह मिल गई।