
Bakhsasagar Park illuminated with 11 thousand lamps on the eve of Shri Ram Mandir Pran Pratistha program
-हजारों श्रद्धालुओं के के एक साथ भगवान श्रीराम के अर्चन की गूंज से बदला माहौल
नागौर. श्रीराम जन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर बख्तासागर तालाब पार्क 11 हजार दीपकों की रोशनी से जगमगाता रहा। हजारों की संख्या में प्रज्लवलित हुए दीपकों की रोशनी में पूरा माहौल आस्था के रंग में रंगा रहा। इस मौके पर संतों के साथ ही 108 कन्याओं ने जहां भगवान श्रीराम की सामूहिक रूप से थाल उठाकर लयबद्ध तरीके से आरती, वहीं शहरवासी भी नमन की मुद्रा में साथ खड़े नजर आए। इस दौरान हजारों की भीड़ से निकलता भगवान श्रीराम के जयघोष का नाद श्रद्धालुओं को उत्साहित करता रहा। आरती के बाद हनुमान चालीसा के साथ ही भगवान श्रीराम पर हुई छात्राओं की गीतों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्ति के रंग में बदला रहा।
श्रीराम जन्म भूमि मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में रविवार को नगरपरिषद, लघु उद्योग भारती एवं विश्व हिंदू परिषद सहित विभिन्न संस्थाओं की ओर से दीपोत्सव का आयोजन किया गया। दीपोत्सव में दीपकों को प्रज्जवलित करने के लिए केशवदास के रामद्वारा से अखण्ड ज्योति गाजे-बाजे के साथ बख्तासागर तालाब पार्क लाई गई। इससे फिर पूरे 11 हजार दीपक जलाए गए। तालाब के प्रत्येक हिस्से में दीपक रखे गए थे। एक साथ 11 हजार दीपक के प्रज्जवलित होने से यह पूरा परिसर इसकी रोशनी से चमकता नजर आया। इसके पश्चात संतों के साथ ही शारदा बाल निकेतन विद्यालय के स्वामी विवेकानंद छात्रावास, भगिनी निवेदिता छात्रावास एवं कामधेनु छात्रावास की छात्राओं ने सामूहिक रूप से थाल सजाकर भगवान श्रीराम की आरती की। इस दौरान पार्क अंदर एवं बाहर पूरी तरह से भरा नजर आया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीराम का अर्चन किया। भारतीय परिधान में सामूहिक रूप से आरती कर रही छात्राओं के भक्तिमय नाद से श्रद्धालु आस्था के रंग में डूबे रहे। इसके साथ ही सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पुष्टिकर विद्यालय के विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम के गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी।भंवरलाल नायक एवं शकलाल नायक ने आरती में यजमान रहे।
श्रीराम दरबार की सजी झांकी
दीपोत्सव के दौरान ही बख्तासागर पार्क में श्रीराम दरबार की झांकी भी सजी। आकर्षक बिजली की रंगीन सुनहरी रोशनी से अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर की कलाकृति भी सजाई गई। इस कलाकृति के साथ लोग इस पल को यादगार बनाने के लिए अपनी सेल्फी खींचते नजर आए। पार्क में दीपमालिका के अंदर एवं इसके चारों ओर विभिन्न धार्मिक स्वरूपों की बनी रंगोली आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इसके साथ ही श्रद्धानंद तिवारी की ओर निर्मित भगवान श्रीराम दरबार की सजी झांकी भी आस्था का केन्द्र बनी रही। कार्यक्रम का संचालन मनीष शर्मा ने किया, और आभार भोजराज सारस्वत ने जताया।
कार्यक्रम में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गिरधारी लाल राज्य मंत्री मंजू बागमर, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, नगर परिषद की सभापति मीतू बोथरा, पार्षद नवरत्न बोथरा, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत, पुखराज सांखला, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मेघराज राव, विद्या भारती के प्रांतीय कार्यकर्ता रुद्र कुमार शर्मा, रामनामी महंत मुरलीराम महाराज, संत चरणदास महाराज, ओंकार शक्ति पीठ के स्वामी लक्ष्मणानंद महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक के आर गौड़, जिला संघचालक मुकेश भाटी, विभाग प्रचारक गिरधारी लाल, भूराराम चौधरी, बालकिशन भाटी, ओमप्रकाश ईनाणिया व लोकेश टाक आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों, संगठनों के साथ ही राष्ट्रीय सेविका समिति, दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, संस्कार भारती भारतीय किसान संघ आदि का भी सहयोग रहा।
Published on:
21 Jan 2024 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
