13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : शिविरों में अधिक से अधिक आमजन को लाभांवित करें : सुरपुर

जिला प्रभारी सचिव ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का निरीक्षण

2 min read
Google source verification
Benefit as many common people as possible in the camps: Surpur

Benefit as many common people as possible in the camps: Surpur

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में गुरुवार को अलग- अलग उपखंड की ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए। शिविरों के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी जा रही है। साथ ही पात्र व्यक्तियों को योजना के दायरे में लाने तथा योजनाओं से वंचित रहे व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने व पंजीकरण करवाने का काम भी किया जा रहा है।

गुरुवार को जिले में आयोजित शिविरों का जिला प्रभारी सचिव रवि कुमार सुरपुर ने निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत गेलोली में आयोजित शिविर का निरीक्षण करते हुए विभिन्न विभागों की स्टाल का अवलोकन किया। उन्होंने योजनाओं के तहत किए गए पंजीयन, शिविर में योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी सचिव ने योजनाओं के तहत अधिक से अधिक आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को रियांबड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जसवंताबाद व जसनगर में, भैरुन्दा की पालडी कलां व नथावडा में, नागौर की सींगड व गोगेलाव में, खींवसर की देऊ व दांतिणा में, मूण्डवा की अड़वड़ व गेलोली में तथा मेड़ता की कलरू व सोगावास में शिविर आयोजित किए गए तथा पात्र नागरिकों का विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीयन किया गया। जिले की ग्राम पंचायत पालडी कलां, कलडू एवं देऊ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण अभियान के तहत लाभार्थी महिलाओं की गोद भराई की रस्म का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण का महत्व बताया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा शिविर में छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी करवाया गया।

लाभार्थी महिलाओं की गोद भराई की रस्म
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दलीप कुमार ने बताया कि जिले में आयोजित हुए शिविर में आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी आमजन को दी गई और पात्र व्यक्तियों का पंजीयन योजनाओं के तहत किया गया।

12 को यहां आयोजित होंगे शिविर
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले की रियांबड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भंवाल व मेडास में, भैरुन्दा की मेवडा व बिखरनिया कलां में, नागौर की बालवा व चूंटीसरा में, खींवसर की करणु व भोजास में, मूण्डवा की लूणसरा व रूपाथल में तथा मेड़ता की डांगावास व नेतड़िया में शिविर आयोजित किए जाएंगे।