16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुर्वेद एवं योग से लोगों को करें लाभान्वित – सोनी

जिला कलक्टर ने किया आयुर्वेद चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
Benefit people from Ayurveda and Yoga - Soni

Benefit people from Ayurveda and Yoga - Soni

नागौर. जिले के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सा संस्थानों का शनिवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का निरीक्षण करते हुए प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आसी देवी से मरीजों की ओपीडी, औषधालय में उपलब्ध दवाइयों तथा अन्य चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने आयुर्वेदिक विभाग के उप निदेशक डॉ. जेपी मिश्रा तथा औषधालय की प्रभारी को निर्देश दिए कि यहां स्थित योग प्रशिक्षण केन्द्र को संचालित करते हुए आमजन को लाभान्वित किया जाए। इसके अतिरिक्त राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्धजनों तथा महिलाओं के लिए चिकित्सा सेवाओं में विस्तार को लेकर ढांचागत विकास पर भी कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और इस पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व कलक्टर डॉ. सोनी ने उपखण्ड अधिकारी नावां ब्रहम्लाल जाट के साथ खारडिय़ा नावां गांव में संचालित आयुर्वेदिक उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने केन्द्र के प्रभारी से आयुर्वेदिक उप स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन चिकित्सा लाभ लेने वाले मरीजों की संख्या तथा उपलब्ध दवाइयों के स्टॉक के बारे में जानकारी ली। कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थानों में औषधीय पौधे लगाकर हर्बल गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर ही संचालित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा केन्द्र तथा राजकीय युनानी चिकित्सा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां भी कलक्टर ने संबंधित चिकित्सा केन्द्रों पर उपचार लेने वाले मरीजों की संख्या और उपलब्ध दवाइयों के स्टॉक तथा स्टॉफ की स्थिति के बारे में जानकारी ली और चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलक्टर के निरीक्षण में चिकित्सा विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी व एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान भी मौजूद रहे।

एसडीएम व तहसीलदारों ने भी किया निरीक्षण
कलक्टर के निर्देशानुसार जिलेभर में उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों ने भी उपखण्ड मुख्यालयों तथा नगर परिषद व पालिका मुख्यालयों व गांवों में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालयों व आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्रों का निरीक्षण किया। रियांबड़ी में उपखण्ड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा ने राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सथाना कलां, डेगाना के उपखण्ड अधिकारी ने भैरूंदा के राजकीय आयुर्वेदिक औषधाय, लाडनूं के उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार ने कस्बे के राजकीय आयुर्वेद औषधालय तथा कसुम्बी के राजकीय होम्योपैथिक औषधालय तथा डीडवाना के उपखण्ड अधिकारी हनुमानराम चौधरी ने राजकीय आयुर्वेदिक औषधलय, डीडवाना, कुचामन के उपखण्ड अधिकारी बीएल चौधरी ने श्रीचंद्र सागर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया।


गोविन्दी विद्यालय में भी पहुंचे कलक्टर
जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने नावां उपखण्ड क्षेत्र के गोविन्दी गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से विकसित की गई इको क्लब वाटिका में किए गए पौधरोपण और उनकी नियमित देखभाल के कार्य की सराहना की। कलक्टर ने संस्था प्रधान से विद्यालय के पूर्ववर्ती रिजल्ट, वर्तमान में स्टॉफ की स्थिति और विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध शिक्षण एवं खेलकूद की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलक्टर के साथ निरीक्षण में उपखण्ड अधिकारी ब्रहम्लाल जाट तथा नावां ब्लॉक के स्काउट एवं गाइड के सचिव मोहनसिंह सेवदा भी मौजूद रहे।